Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज के पाले में 5वीं जीत, पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 34-24 से दी मात

Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज के पाले में 5वीं जीत, पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 34-24 से दी मात
तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन की जीत

Highlights:

Pro Kabaddi League: थलाइवाज ने 14 मैचों में 5वीं जीत हासिल कर ली है

Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन की टीम के अब कुल 57 अंक हो चुके हैं

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने नरेंदर होशियार (14 अंक) और अजिंक्य पवार (11 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 45-28 के अंतर से हरा दिया. थलाइवाज की 14 मैचों में पांचवीं और लगातार तीसरी जीत है. वे हालांकि पहले की तरह अंक तालिका में 10वें स्थान पर ही बने हुए हैं. कप्तान सागर ने हाई-5 लगाया. बुल्स के पास यह मैच जीतकर पांचवें स्थान पर पहुंचने का मौका था, लेकिन अक्षित (12 अंक) और सुशील (6 अंक) के तमाम प्रयासों के बावजूद 15 मैचों में नौवीं हार नहीं टाल सकी.

 

शुरुआती 10 मिनट में थलाइवाज ने बेहतर खेल दिखाया. टीम ने इस दौरान 10-7 की लीड ले रखी थी. उन्हें रेड में 8 और डिफेंस में 2 अंक मिले. रेड में अजिंक्य और नरेंदर ने अंक हासिल किए, जबकि डिफेंस नरेंदर और मोहित ने अंक लिए. दूसरी ओर, बुल्स का डिफेंस खाता तक नहीं खोल सका और जो भी अंक आए वो अक्षित ने अर्जित किए. ब्रेक के बाद थलाइवाज नहीं रुके और 5 अंकों की लीड बना ली. बुल्स के लिए सुपर टैकल ऑन था. बुल्स ऑलआउट की कगार पर थे. कोच ने भरत को सब्सिट्यूट के तौर पर उतारा और वह दो अंक के साथ लौट ऑलआउट टाला. लेकिन थलाइवाज ने दूसरे प्रयास में बुल्स को ऑलआउट कर 18-9 की लीड ले ली.

 

 

 

थलाइवाज को लीड से मिला फायदा


हाफ टाइम तक थलाइवाज को 11 अंकों की लीड मिली हुई थी. ब्रेक के बाद बुल्स ने दो अंक के साथ फासला 9 का कर लिया. थलाइवाज के लिए सुपर टैकल ऑन था. डू ओर डाई रेड पर आए अक्षित का शिकार कर थलाइवाज ने लीड 12 की कर ली. थलाइवाज ने मैच को धीमा कर दिया था. उनके रेडर पूरा वक्त ले रहे थे लेकिन अक्षित ने दो अंक की रेड के साथ उन्हें ऑलआउट की कगार पर ला दिया. अगली रेड पर अक्षित ने सुपर-10 पूरा किया और बुल्स ने थलाइवाज को ऑलआउट कर स्कोर 23-31 कर दिया. टाइम आउट के बाद अक्षित लपके गए. फिर चार के डिफेंस में नरेंदर ने दो का शिकार कर सुपर-10 पूरा किया और थलाइवाज को 36-24 से आगे कर दिया. बुल्स पर ऑलआउट का खतरा था. नरेंदर की अगली रेड पर बुल्स दूसरी बार ऑलआउट हुए और इस तरह थलाइवाज ने 40-25 की लीड के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली, क्योंकि अब सिर्फ पौने पांच मिनट बचे थे और ऐसे में बुल्स के लिए वापसी करना लगभग नामुमकिन था. और हुआ भी वही. बुल्स 17 अंक पीछे रह गए. बुल्स की हार में उसके डिफेंस (3 अंक) के निराशाजनक प्रदर्शन का बड़ा हाथ रहा.

 

पुनेरी पलटन की 11वीं जीत

 

वहीं 83वें मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 34-24 से हराया. विजेता पुनेरी के लिए शादलू के अलावा मोहित गोयत ने सात और कप्तान असलम इनामदार तथा पंकज मोहिते ने 5-5 अंक लिए. गुजरात के लिए मोहम्मद नबीबख्श ने सात अंक जुटाए. पुनेरी पलटन के 13 मैचों में 11वीं जीत के बाद अब टीम के 57 अंक हो गए हैं और टीम दूसरे स्थान पर कायम है. वहीं, गुजरात जायंट्स 14 मैचों में छठी हार के बाद 44 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. लगातार अंक लेने के बाद 10वें मिनट तक पुनेरी की लीड बढ़कर पांच पाइंट की हो गई थी और स्कोर 9-4 हो गया था. अगले ही रेड में 21 साल के मोहित गोयत ने सुपर रेड लगाकर फजल अत्राचली को मैट से बाहर करके पुनेरी के खाते में दो अंक और जोड़ दिए. हालांकि अगले ही मिनट में सोनू जागलान ने सुपर रेड के दम पर गुजरात को भी दो अंक दिला दिए. लेकिन इसके बाद भी पुनेरी पलटन ने 12वें मिनट के समय तक 13-6 के स्कोर के साथ सात पाइंट की लीड कायम ली थी. 13वें मिनट मिनट में पुनेरी ने गुजरात को ऑलआउट कर दिया और नौ पाइंट की बढ़त के साथ स्कोर 17-8 कर लिया.

 

शादलू के हाई-5 से टीम को मिला फायदा


पुनेरी पलटन की टीम 17वें मिनट तक 19-8 के स्कोर के साथ 11 पाइंट से आगे थी. टीम ने अपनी बढ़त को और ज्यादा मजबूत करते हुए मोहित गोयत, असलम इनामदार तथा पंकज मोहित के शानदार खेल के दम पर ब्रेक पर जाने के समय तक 13 पाइंट की लीड बना ली और स्कोर को 22-9 का कर दिया. दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद सोनू ने एक बार फिर से सुपर रेड लगाकर गुजरात के खाते में दो अंक और जोड़ दिए. जायंट्स ने इसके बाद धीरे-धीरे वापसी करनी शुरू कर दी. लेकिन इसके बावजूद 25वें मिनट तक पुनेरी पलटन के पास 11 पाइंट की लीड थी. इसी बीच, शादलू ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया और इसकी बदौलत पुनेरी ने अगले पांच मिनट के दौरान भी 27-16 के स्कोर के साथ इस बढ़त को बरकरार रखा.

 

डिफेंस में लगातार बेहतर कर रही पुनेरी के रेडर भी नियमित अंतराल पर अंक ले रहे थे और इसी ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम 35वें मिनट तक खेल में 30-18 के स्कोर के साथ 12 पाइंट से आगे थी. अगले ही मिनट में गुजरात ने एक और सुपर टैकल करके पुनेरी की बढ़त को कुछ कम करने की कोशिश की. अंतिम पांच मिनट के खेल में गुजरात जायंट्स ने पुनेरी पलटन की लीड को और कम करके सात पाइंट पर ला दिया. अंतिम मिनट में शादलू ने और फिर डिफेंस में सुपर टैकल करके पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 34-24 से शिकस्त दी.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: विराट कोहली से ज्यादा रन रविचंद्रन अश्विन ने बनाए, इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज में ऐसा क्या हुआ था

पाकिस्तानी क्रिकेटर का PCB ने बनाया मजाक, पहले टीम से निकाला, बांग्लादेश में खेलने गया तो वापस बुलाया, फ्लाइट के पैसे भी नहीं दिए

12th Fail मूवी के डायरेक्टर के बेटे ने उड़ाई बॉलर्स की नींद, लगातार तीसरे मैच में शतक ठोक मचाया कोहराम