IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट की सीरीज में 25 जनवरी से आमने-सामने होंगे. हैदराबाद से शुरू होने वाली सीरीज करीब डेढ़ महीने तक चलेगी. इंग्लैंड तीन साल बाद भारत दौरे पर टेस्ट खेलने के आई थी. उसका आखिरी दौरा 2021 में हुआ था और तब चार टेस्ट की सीरीज में भारत 3-1 से जीता था. लेकिन उस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखी जाएगी तो हैरानी होगी. इंग्लैंड भले ही हारा हो लेकिन सबसे ज्यादा रन उसके तब के कप्तान जो रूट के नाम थे. उन्होंने चार टेस्ट में 368 रन बनाए थे. वहीं तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली का बुरा हाल था. वे रन बनाने में आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर से भी पीछे रह गए थे. जान लेते हैं उस सीरीज में क्या हुआ था.
भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 की टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट चेन्नई और बाकी के दो अहमदाबाद में खेले गए थे. ऐसा कोरोना के चलते हुआ था. अहमदाबाद में खेला गया तीसरा टेस्ट पिंक बॉल से हुआ था. सीरीज में जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनके नाम एक शतक था जिसमें उन्होंने 218 रन की पारी खेली. हालांकि इसके बाद वह बाकी की सात पारियों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. उनके बाद रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का नाम आता है. उन्होंने चार टेस्ट में 57.50 की औसत से 245 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. 161 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था.
कोहली 2021 में बड़े रनों की तंगी से थे परेशान
कोहली भले ही 2021 की सीरीज में बड़े रन नहीं जुटा पाए हों लेकिन अभी वह जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऐसे में भारत को उनके बड़े रनों की पूरी उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें