तमिलनाडु की महिला टीम पर हमला, लात-घूंसे चले, कुर्सियां फेंकी गई, डिप्‍टी CM ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर दी अपडेट, Video

तमिलनाडु की महिला टीम पर हमला, लात-घूंसे चले, कुर्सियां फेंकी गई, डिप्‍टी CM ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर दी अपडेट, Video
तमिलनाडु की महिला टीम

Highlights:

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2024-25 का मामला.

तमिलनाड़ और बिहार की यूनिवर्सिटी के बीच हुए मुकाबले में मचा बवाल.

तमिलनाडु की महिला टीम पर पंजाब में मैच के दौरान हमला हुआ.इंटर यूनिवर्सिटी गर्ल्‍स टूर्नामेंट में तमिलनाडु की मदर टेरेसा विमेंस यूनिवर्सिटी और बिहार की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की टीम आमने सामने थी. इस दौरान एक पॉइंट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान काफी लात घूसे भी चले. कुर्सियां भी फेंकी गई.अब इस मामले पर तमिलनाडु के डिप्‍टी सीएम उदयनिधि स्‍टालिन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर बड़ी अपडेट दी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेफरी एक फैसले से प्‍लेयर्स नाखुश थे, जिस वजह से विवाद शुरू हो गया. तमिलनाडु के सूत्रों के अनुसार मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी,पेरियार  यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर  यूनिवर्सिटी जैसी कई यूनिवर्सिटी की महिला खिलाड़ी नॉर्थ जोन इंटर यूनिविर्सटी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2024-25 में हिस्‍सा लेने के लिए पंजाब में थीं. 

 

क्‍या था पूरा मामला? 

कथित तौर पर मैच के बीच में ही विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु के खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. कथित तौर पर मैच के दौरान मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी के खिलाफ किए गए ‘फाउल’ हमले को लेकर हुआ. जब टीम ने रेफरी से अपील की तो बहस शुरू हो गई और रेफरी ने मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला कर दिया.इससे हाथापाई हुई और दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लात घूंसे बरसाए. मारपीट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दरभंगा यूनिवर्सिटी टीम के सपोर्ट में मौजूद दर्शक भी झगड़े में शामिल होते दिखाई दिए. इस बवाल में कुर्सियां फेंकी गई. 

खेल मंत्री और तमिलनाडु के डिप्‍टी सीएम उदयनिधि स्‍टालिन ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई.उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और वो बहुत ही जल्‍द चेन्‍नई पहुंच जाएंगे. उन्‍होंने कहा-

एक डबल सेंचुरी, दो सेंचुरी और एक फिफ्टी, रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में चार बल्‍लेबाजों ने मिलकर ठोक दिए 603 रन, लगाए 66 चौके और छह छक्‍के

नोमान अली ने 38 की उम्र में रचा इतिहास, टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले पाकिस्‍तानी स्पिनर, मुल्‍तान में ताश के पत्तों की तर‍ह ढही वेस्‍टइंडीज