2027 ODI वर्ल्ड कप के वेन्यू का ऐलान, 8 शहरों में 54 मुकाबले, जानिए साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया को कितने मैच मिले
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 2027 के वनडे वर्ल्ड कप का रोडमैप जारी कर दिया है. इस वर्ल्ड कप में कुल 54 मैच खेले जाएंगे, जिनकी मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करेंगे. साउथ अफ्रीका को 44 मैचों की मेजबानी मिली है, जबकि जिम्बाब्वे और नामीबिया 10 मैचों की मेजबानी करेंगे. साउथ अफ्रीका में आठ अलग-अलग शहरों में मैच खेले जाएंगे, जिनमें जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, डरबन, ईस्ट लंदन और पाल शामिल हैं. जिम्बाब्वे के बुलवायो और हरारे में भी मैच होंगे, वहीं नामीबिया के यूनाइटेड ग्राउंड में भी मुकाबले खेले जाएंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि "2027 का वर्ल्ड कप एक बड़ी ऑपर्च्युनिटी है, जहाँ हम नए फँस को अपनी तरफ अट्रैक्ट करेंगे और साथ ही जो एग्ज़िस्टिंग फँस हमारे साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं, उनको भी कई नई चीजें इस बार देखने को मिलेंगी." यह 24 साल बाद होगा जब साउथ अफ्रीका फिर से वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें सात-सात टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. मेजबान होने के नाते साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.