Exclusive: दिनेश कार्तिक का खुलासा, घरेलू सीरीज में हार व गिल-पंत पर दिया बयान
ILT20 Season 4 के लिए Sharjah Warriors से जुड़ने के बाद Dinesh Karthik ने Sports Tak से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने टीम के कॉम्बिनेशन और Tim David, Mark Chapman जैसे खिलाड़ियों की तारीफ की. World Cricket में 'Fab Four' (Kohli, Smith, Root, Williamson) के सवाल पर DK ने कहा, 'I think it is unfair to say a Fab Four now.' उन्होंने भारतीय युवा स्टार्स Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal और Rishabh Pant की भी जमकर तारीफ की. साथ ही पिच और कंडीशंस के महत्व पर भी अपनी राय रखी.