अमन सहरावत को 57 किलो मेंस फ्रीस्टाइल कैटेगरी के सेमीफाइनल में हराने वाले जापान के पहलवान रे हीगुची ने इस इवेंट का गोल्ड जीतने के बाद विनेश फोगाट के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा. दरअसल विनेश को वीमेंस 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उनके गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले तय लिमिट से 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के कारण इस ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था, जिससे ना सिर्फ उनका गोल्ड जीतने का सपना चूकनाचूर हो गया था, बल्कि फाइनल में पहुंचने के साथ ही पक्का किया गया मेडल भी हाथ से फिसल गया.
विनेश के साथ करोड़ों भारतीयों का भी दिल टूट गया. अब सहरावत को सेमीफाइनल में हराने वाले हीगुची ने सोशल मीडिया पर फोगाट के लिए इमोशनल मैसेज लिखा और बताया कि वो भी इस दर्द को झेल चुके हैं. रे हीगुची ने गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर विनेश के रिटायरमेंट वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-
मैं आपका दर्द सबसे अच्छी तरह से समझता हूं. वही 50 ग्राम. अपने आस-पास की आवाजों की चिंता मत करो. जीवन चलता रहता है. असफलताओं से उबरना सबसे खूबसूरत चीज है. अच्छे से आराम करो.
हिगुची 50 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पिछला टोक्यो ओलिंपिक नहीं खेल पाए थे, जो उनके देश में ही हुआ था. अहम क्वालीफिकेश टूर्नामेंट में उनका वजन 50 ग्राम अधिक पाया गयाा था, मगर इस बार उन्होंने सहरावत को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री की और फाइनल में अमेरिका के स्पेंसर को 4-2 से हराकर गोल्ड जीत लिया. वहीं सेमीफाइनल में हार के बाद सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पुर्तो रिको के पहलवान डारियन क्रूज को 13-5 से हराकर भारत को इस ओलिंपिक में कुश्ती का पहला मेडल दिला दिया.
ये भी पढ़ें: