Paris Olympics : भारतीय हॉकी टीम पर आया बड़ा संकट, ओलिंपिक के सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं अमित रोहिदास, जानिए क्या है मामला ?

Paris Olympics : भारतीय हॉकी टीम पर आया बड़ा संकट, ओलिंपिक के सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं अमित रोहिदास, जानिए क्या है मामला ?
Paris Olympics में रेड कार्ड मिलने के बाद बाहर जाते अमित रोहिदास

Story Highlights:

Paris Olympics : भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया

Paris Olympics : भारतीय हॉकी टीम पर आई बड़ी आफत

Paris Olympics :  पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराया. 1-1 से मैच बराबर होने के बाद भारत ने पेनल्टी शूटआउट में चार गोल दागे और ब्रिटेन की टीम दो बार ही गोल कर सकी. जिससे उसे बाहर होना पड़ा. लेकिन ऐतिहासिक जीत और सेमीफाइनल में जाने वाली भारतीय हॉकी टीम के लिए अब बुरी खबर सामने आई और उनके स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं. भारत का सेमीफाइनल मुकाबला छह अगस्त को खेला जाएगा.


अमित रोहिदास को मिला था रेड कार्ड

 

दरअसल, मैच के 17वें मिनट में भारत के डिफेंडर अमित रोहिदास की हॉकी स्टिक ब्रिटेन के खिलाड़ी के चेहरे पर लगी. इसके लिए उन्हें रेड कार्ड दिया गया और मैच से बाहर कर दिया गया. जिससे भारत ने पूरा मैच सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेला और जीत भी हासिल कर ली. लेकिन अब अभी रोहिदास पर से संकट के बादल हटे नहीं है.

रोहिदास के साथ क्या होगा ?

 


भारत के कोच ने क्या कहा ?

 

एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि रोहिदास का फैसला घटना की गंभीरता पर निर्भर करेगा. जबकि भारत के मुख्य कोच फुल्टोन ने कहा,

 

मुझे उससे बात करनी होगी और देखना होगा कि क्या करना है. अगर किसी के चेहरे या सिर पर लगती है तो कुछ गड़बड़ है, लेकिन मैं अपने खिलाड़ी अमित के साथ हूं और आपको हमेशा याद रखना होगा कि कहां गलती हुई है. इसलिए ऐसा होने से पहले क्या हुआ था, हम बी उस पर ही ध्यान देंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: मोहम्मद सिराज ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जहीर खान की लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

IND vs SL: जेफ्री के 6 विकेटों ने तोड़ा भारतीय बल्लेबाजों का घमंड, 241 रन के जवाब में पूरी टीम धड़ाम, श्रीलंका ने 32 रन से जीता दूसरा वनडे