Paris Olympic 2024, Hockey : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के डबल धमाल से जीती भारतीय हॉकी टीम, आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम

Paris Olympic 2024, Hockey : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के डबल धमाल से जीती भारतीय हॉकी टीम, आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम
आयरलैंड के सामने शॉट खेलने का प्यार करते भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह

Story Highlights:

Paris Olympic 2024, Hockey : भारतीय हॉकी टीम का जारी विजयी अभियान

Paris Olympic 2024, Hockey : भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को दी मात

Paris Olympic 2024, Hockey : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का विजयी अभियान जारी है. न्यूजीलैंड को हराने और अर्जेंटीना के सामने 1-1 से बराबरी का मैच खेलने के बाद अब भारतीय हॉकी टीम ने तीसरे मैच में दमदार प्रदर्शन से आयरलैंड को 2-0 से हराया. भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे. भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया और इसके बाद अर्जेंटीना से 1-1 की बराबरी का मैच खेला. जबकि तीसरे मैच में आयरलैंड को हराने से अब भारतीय हॉकी टीम पूल-बी में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक लेकर पहले स्थान पर आ गई है और क्वार्टरफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया. जबकि आयरलैंड की टीम को तीसरे मैच में तीसरी हार मिली और उसका बाहर होना लगभग तय हो गया है. भारतीय टीम का सामना चौथे मैच में बेल्जियम से एक अगस्त को होगा. 

भारतीय हॉकी टीम ने मैच की शुरुआत के दूसरे मिनट में ही पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. लेकिन पिछले मैच में अर्जेंटीना के सामने आठ पेनल्टी कॉर्नर मिस करने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह में सुधार नहीं हुआ और इस मैच के पहले पेनल्टी कॉर्नर को फिर से गोल में तब्दील नहीं कर सके. इसके बाद मैच के 11वें मिनट में आयरलैंड के गोलकीपर से गलती हुई और भारत को पेनल्टी मिली. भारत के लिए पेनल्टी स्ट्रोक में गोल करके कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.


हरमनप्रीत ने दागा दूसरा गोल

 

पहले क्वार्टर में एक गोल से आगे होने वाली भारतीय हॉकी टीम ने अटैक करना जारी रखा और फिर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके मैच के 19वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल दागा. इसके बाद मैच के तीसरे क्वार्टरफाइनल में भी भारतीय डिफेंस में आयरलैंड के खिलाड़ी सेंध नहीं लगा सके और एक भी गोल दोनों टीमें नहीं कर सकी.

आयरलैंड ने मिस किए 10 पेनल्टी कॉर्नर 


2-0 से आगे होने के बाद अंतिम क्वार्टर में फिर से भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा बनाया. जिसमें मैच के 50वें मिनट में मंदीप सिंह के रिवर्स शॉट पर आयरलैंड के नेल्सन को ग्रीन कार्ड मिला और उनकी टीम को अंतिम 10 मिनट का खेल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. लेकिन अंत तक उनकी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और 10 पेनल्टी कॉर्नर मिस करना भारी पड़ गया. वहीं भारत ने 51 प्रतिशत मैच में गेंद को अपने पास रखते हुए 15 शॉट्स लगाए और दो को गोल में तब्दील करते हुए आसान जीत दर्ज कर ली. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: 'बीती बात को बीता हुआ ही रहने दो', मनु भाकर ने इतिहास रचने के बाद किस सवाल पर ऐसा कहा? Video

Paris Olympics 2024: ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह का पहला रिएक्‍शन, बोले- गेम मुश्किल था और दर्शक बहुत…

Sarabjot Singh Interview Exclusive : मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतकर भी खुश नहीं सरबजोत सिंह, अपनी डायरी में लिखे लक्ष्य को लेकर खोला राज