पेरिस ओलिंपिक 2024 में फ्रांस के स्विमर लियोन मार्चैंड ने तहलका मचा दिया है. लियोन मार्चैंड ने इस टूर्नामेंट में 4 दिन के अंदर तीन गोल्ड हासिल किए हैं. खास बात तो यह है कि इनमें से 2 गोल्ड उन्होंने 2 घंटे के अंदर जीते. यह मेडल उन्हें 200 मीटर बटरफ्लाई और 200 ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में मिले हैं. उन्होंने यह दोनों ही गोल्ड ओलंपिक रिकॉर्ड होल्डर्स को हराकर हासिल किया है. लियोन ने 31 जुलाई को 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 2:05.85 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ दिन का अपना दूसरा ओलंपिक गोल्ड जीता. वह अब तीन गोल्ड जीतने वाले पहले फ्रांसीसी स्विमर बन गए हैं.
200 ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के ज़ैक स्टबल्टी-कुक मौजूदा ओलंपिक चैंपियन के तौर पर रेस में उतरे थे. लेकिन 2:06.79 के समय के साथ उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वह मार्चैंड से 0.94 सेकंड पीछे रहे.
ये भी पढ़ें :-