मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालिपिंक में भारत को शूटिंग का तीसरा और ओवरऑल चौथा मेडल दिला दिया है. मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच वन कैटेगरी में मनीष ने सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया. वो 2.5 पॉइंट के अंतर से गोल्ड से चूक गए. उन्होंने 234.9 का स्कोर किया. जबकि 237.4 के स्कोर के साथ कोरिया के जियोंग जो ने गोल्ड जीता.
अवनि ने रचा इतिहास
अवनि लेखरा ने विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टेडिंग एसएच 1 में अपना गोल्ड डिफेंड किया. वहीं इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज जीता. अवनि का ये तीसरा पैरालिंपिक मेडल हैं. पिछले पैरालिंपिक में उन्होंने गोल्ड और ब्रॉन्ज जीता था.
ये भी पढ़ें :-