पेरिस ओलिंपिक 2024 में देश का मेडल जीतने का इंतजार अब खत्म हो गया है. भारत की स्टार निशोनबाज मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. इस मेडल के साथ मनु भाकर ने भारत का 12 साल का सूखा खत्म कर दिया है. भारतीय दल को पिछले 2 ओलिंपिक में शूटिंग में एक भी मेडल नहीं मिला था. लेकिन मनु ने पेरिस में इस सूखे को खत्म कर दिया. वह शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं. उन्होंने 221.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता. हालांकि वह 0.1 के अंतर से सिल्वर जीतने से चूक गईं. पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के पहले मेडल पर पीएम मोदी से लेकर गौतम गंभीर और अनिल कुंबले ने उनकी जमकर तारीफ की है.
पीएम मोदी ने की तारीफ
पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से बाद मनु भाकर के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' उनके लिए खास मैसेज लिखा. उन्होंने लिखा,
एक ऐतिहासिक पदक! बहुत बढ़िया, मनु भाकर. पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए! कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि!
देश को शूटिंग में गोल्ड दिलाने वाले अभिनव बिन्द्रा ने लिखा,
पेरिस 2024 में एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई! आपकी अथक लगन, कड़ी मेहनत और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है. आपके कौशल और दृढ़ संकल्प को देखना अविश्वसनीय है, हर शॉट के साथ भारत को गौरवान्वित करना. यह उपलब्धि आपकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. चमकते रहो, मनु!
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा,
भारत को पहला पदक दिलाने पर #ManuBhaker को बधाई! आपने गौरवान्वित किया है!
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मनु भाकर को सोशल मीडिया पर बधाई दी.
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने कहा,
देश के लिए गर्व और खुशी का क्षण! इतिहास रचने और #Olympics2024 में भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई
ये भी पढ़ें :-