2024 Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए पीवी सिंधु (बैडमिंटन) और शरत कमल (टेबल टेनिस) जैसे ही देश के लिए तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे उनके नाम एक इतिहास जुड़ जाएगा. भारत के लिए ध्वजवाहक के रूप में सिंधु और कमल अब तक के 20वें व 21वें भारतीय एथलीट बन जाएंगे. जबकि सिंधु और कमल को पहली बार भारतीय ध्वजवाहक बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा. भारत के लिए कुल 117 में से 78 एथलीट ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे और सिंधु व कमल सबसे आगे होंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 1920 से लेकर अभी तक कौन-कौन से एथलीट भारत के लिए ध्वजवाहक बन चुके हैं.
टोक्यो ओलिंपिक से शुरू हुआ नया चलन
भारत ने सबसे पहले साल 1920 एंटवर्प ओलिंपिक में भाग लिया था और पूरमा बनर्जी भारत के लिए ओलिंपिक खेलों के पहले ध्वजवाहक बने थे. इसके बाद से लेकर अभी तक ध्यान चंद, बलबीर सिंह, अभिनव बिंद्रा जैसे तमाम एथलीट ओलिंपिक में भारत के ध्वजवाहक की भूमिका निभा चुके हैं. साल 2020 के पिछले टोक्यो ओलिंपिक में भारत के ध्वजवाहक की भुमिका मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने निभाई थी. जबकि पिछले ओलिंपिक से ही भारत के एक नहीं बल्कि दो ध्वजवाहक (पुरुष और महिला) चुने जाने लगे हैं.
ओलिंपिक में भारत के ध्वजवाहकों की पूरी लिस्ट इस प्रकार है:-
1920: पुरमा बनर्जी (एथलेटिक्स)
1932: लाल शाह भोकरी (हॉकी)
1936: ध्यान चंद (हॉकी)
1948: तालीमेरेन एओ (फुटबॉल)
1952: बलबीर सिंह सीनियर (हॉकी)
1956: बलबीर सिंह सीनियर (हॉकी)
1964: गुरबचन सिंह रंधावा (एथलेटिक्स)
1972: डेसमंड-नेविल डिवाइन जोन्स (मुक्केबाजी)
1984: जफर इकबाल (हॉकी)
1988: करतार सिंह ढिल्लों (कुश्ती)
1992: शाइनी-अब्राहम विल्सन (एथलेटिक्स)
1996: परगट सिंह (हॉकी)
2000: लिएंडर पेस (टेनिस)
2004: अंजू बॉबी जॉर्ज (एथलेटिक्स)
2008: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (शूटिंग)
2012: सुशील कुमार (कुश्ती)
2016: अभिनव बिंद्रा (शूटिंग)
2020: मैरी कॉम (मुक्केबाजी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी)
2024: शरथ कमल (टेबल टेनिस) और पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
ये भी पढ़ें :-