पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय दल अपनी दमदार दावेदारी पेश कर रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के साथ पदक का खाता भी खोल दिया है. लेकिन इसके बाद टेनिस में भारत को निराशा हाथ लगी. सुमित नागल को मेंस सिंगल्स के पहले दौर में फ्रांसीसी कोरेंटिन मौटेट के खिलाफ तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा. मौटेट ने नागल को दो घंटे 28 मिनट में 6-2, 2-6 और 7-5 से हराकर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया. जहां उनका सामना जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ या ग्रीक पेट्रोस त्सित्सिपास से होगा.
सुमित नागल की हार
पेरिस ओलिंपिक 2024 में 28 जुलाई का दिन भारतीय टेनिस के लिए अच्छा नहीं रहा. मेंस सिंगल्स के पहले दौर में सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा. पहले दौर में उनका मुकाबला फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हुआ. मैच के पहले सेट में फ्रांसीसी खिलाड़ी ने 6-2 से बाजी मारी. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और 6-2 से जीत दर्ज कर मैच को बराबर कर दिया. नागल दो ब्रेक पॉइंट हासिल करके मैच को निर्णायक तीसरे सेट में ले जाने में सफल रहे. लेकिन निर्णायक और तीसरे सेट को मौटेट ने 7-5 से जीतकर इस मैच को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें :-