Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक में बैडमिंटन की स्पर्धा में भारत से पुरुष और महिला मिलाकर कुल सात शटलर गए हैं. जिसमें अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी को महिला डबल्स के पहले मुकाबले में हार मिली. जबकि बाकी सभी खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की. इस कड़ी में सबसे आखिर में एचएस प्रणय का मुकाबला हुआ और उन्होंने सिर्फ 45 मिनट में मेंस सिंगल्स स्पर्धा में जर्मनी के फाबियान रोथ को सीधे गेम में मात दी.
प्रणय ने जीत से किया आगाज
मेंस सिंगल्स में बीते दिन जहां लक्ष्य सेन ने जीत से धमाकेदार आगाज किया. इसके बाद प्रणय ने भी ओलिंपिक में डेब्यू करते हुए ग्रुप-के में अपने पहले मुकाबले में फाबियान के सामने पहले गेम को 21-18 से अपने नाम किया. जबकि इसके बाद दूसरे गेम में भी दबदबा बनाए रखा ओर फाबियान को अपने आगे कोर्ट में टिकने नहीं दिया. प्रणय ने दूसरे गेम में 21-12 के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए सिर्फ 45 मिनट में फाबियान को हार का स्वाद चखाया. अब प्रणय का इसी ग्रुप-के में वियतनाम के ले डुक फाट का सामना करना है.
लक्ष्य सेन और सिंधु का भी जीत से आगाज
वहीं प्रणय से पहले भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने 27 जुलाई को पहले मैच में जीत से आगाज किया. जबकि दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने भी पहले मैच में सीधे दो गेम जीतकर विजयी आगाज किया. इसके अलावा दुनिया की नंबर तीन मेंस डबल्स बैडमिंटन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले मैच में फ्रांस की लुकास कोर्वी और रोनन की जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 और 21-14 से हार का स्वाद चखाया था. अब देखना होगा कि बैडमिंटन में सात भारतीय खिलाड़ियों के दल में कितने मेडल आते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Manu Bhaker : मनु भाकर ने भगवद् गीता पढ़कर जीता ओलिंपिक मेडल, मां के सिखाए इस श्लोक से बढ़ाया भारत का गौरव, जानिए पूरी कहानी
मनु भाकर ने शूटर बनने से पहले 5 खेलों में आजमाया हाथ, जीते 60 से ज्यादा मेडल, आंख में चोट लगी तो बनी निशानेबाज