Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंची मनु भाकर के हाथ से तीसरा मेडल फिसल गया. मनु भाकर मेडल्स की हैट्रिक लगाने के काफी करीब पहुंच गईं थी लेकिन अंत में उन्हें शूटऑफ में हारकर बाहर होना पड़ गया. इस तरह मनु भाकर देश के लिए एक ही ओलिंपिक में मेडल्स की हैट्रिक नहीं लगा सकी. मनु भाकर ने इससे पहले 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
शूटऑफ में हारी मनु भाकर
मनु भाकर शूटऑफ में हंगरी की मेयर वेरोनिका से पिछड़ गईं और उन्हें मेडल से हाथ गंवाना पड़ा. मनु शूट ऑफ में तीन शॉट ही लगा सकी जबकि वेरोनिका ने चार शॉट लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया. मनु का स्कोर 28-2 रहा और जबकि वेरोनिका ने 28-3 से मनु को पछाड़ा और फिर अंत में 31-3 के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल 21 साल की कोरिया की जिन यांग ने जीता जबकि फ्रांस की 22 साल की कैमील ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया .
Paris Olympic : ओलिंपिक में भी एल्कराज का 'राज', फेलिक्स को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में बनाई जगह