Paris Olympic : जानिए कौन है सिफन हसन, जिन्होंने 42.2 किलोमीटर की मैराथन में सिर्फ 3 सेकेंड से गोल्ड जीत रचा इतिहास, 72 साल बाद ओलिंपिक में हुआ ऐसा

Paris Olympic : जानिए कौन है सिफन हसन, जिन्होंने 42.2 किलोमीटर की मैराथन में सिर्फ 3 सेकेंड से गोल्ड जीत रचा इतिहास, 72 साल बाद ओलिंपिक में हुआ ऐसा
Paris Olympic में मैराथन जीतने के बाद सिफन हसन

Story Highlights:

Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में एक से बढ़कर एक एथलीटों ने मेडल की झड़ी लगाParis Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में एक से बढ़कर एक एथलीटों ने मेडल की झड़ी लगा

Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में एक से बढ़कर एक एथलीटों ने मेडल की झड़ी लगाई. तैराकी में जहां फ्रांस के लियो मार्चंड ने चार ओलिंपिक मेडल हासिल किए. वहीं नीदरलैंड्स की महिला एथलीट सिफन हसन ने लंबी दूरी की दौड़ में मेडल की झड़ी लगाकर इतिहास रच दिया. सिफन ने 5000 मीटर, 10000 मीटर और उसके बाद महिलाओं की मैराथन जीतकर इतिहास रच दिया. जिससे किसी एक ओलिंपिक में इन तीन स्पर्धाओं का मेडल 72 साल बाद जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं हैं. सिफन से पहले ये कारनामा साल 1952 ओलिंपिक में चेक रिपब्लिक की एमिल ज़ातोपेक ने किया था.


सिफन ने मैराथन में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास 


31 साल की सिफ़न ने 42.2 किलोमीटर दूरी वाली मैराथन के पहले हाफ यानि 20 किलोमीटर की दूरी तक 20वें पायदान पर चल रहीं थी. इसके बाद सिफन ने धीरे-धीरे गति बढ़ाई और जब आखिरी के 100 मीटर बचे थे तो तेज दौड़ लगाते हुए उन्होंने इथोपिया की रनर को पीछे छोड़कर सिर्फ तीन सेकेंड की लीड से मैराथन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सिफ़न ने दो घंटे 22 मिनट 55 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि उनके बाद दो घंटे 22 मिनट 58 सेकेंड समय के साथ इथोपिया की रनर असाफा ने सिल्वर मेडल जीता तो दो घंटे 23 मिनट 10 सेकेंड के साथ कांस्य पदक केन्या की हेलेन ने अपने नाम किया.इस तरह सिफन ने जैसे ही मैराथन का मेडल अपने नाम किया तो एक ही ओलिंपिक में लंबी दूरी की रेस में तीन मेडल जीतने वाली 72 साल बाद पहली महिला बनी. 

ये भी पढ़ें :-