Paris Olympic, Boxing : पेरिस ओलिंपिक में पहली बार बॉक्सिंग के मेंस इवेंट की शुरुआत में ही भारत को बड़ा झटका लगा. भारत के छोटे टायसन कहे जाने वाले अमित पंघाल 51 किग्रा कैटेगरी के पहले राउंड में जाम्बिया के मुक्केबाज का सामना नहीं कर सके और उन्हें 1-4 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही मेडल जीत की आस लेकर गए अमित पंघाल का सफर लगातार दूसरे ओलिंपिक खेलों में समाप्त हो गया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली हार का अमित से लिया बदला
अमित पंघाल की बात करें तो पेरिस ओलिंपिक से पहले 2020 टोक्यो ओलिंपिक के पहले राउंड में उन्हें बाई मिला था लेकिन इसके बाद होने वाले मैच में हारकर वह बाहर हो गए थे. जिससे लगातार दूसरे ओलिंपिक में उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. हरियाणा के रोहतक से आने वाले 28 साल के अमित पंघाल ने इसी बॉक्सर को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 5-0 से हराया था. लेकिन जाम्बिया के मुक्केबाद ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली हार का बदला ओलिंपिक में लिया. पंघाल भारत के लिए तीन बार एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं और जबकि साल 2022 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था और साल 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके नाम सिल्वर भी दर्ज है.