Paris Olympics 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट पार्क में सोने को मजबूर, एथलीट ने बताई ओलिंपिक विलेज में सुविधाओं की हकीकत

Paris Olympics 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट पार्क में सोने को मजबूर, एथलीट ने बताई ओलिंपिक विलेज में सुविधाओं की हकीकत
पार्क में सोते गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस सेकॉन

Story Highlights:

पेरिस में ओलंपिक विलेज की सुविधाओं पर खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

पार्क में सोते पाए गए गोल्ड मेडल विजेता थॉमस सेकॉन

पेरिस ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडल विजेता थॉमस सेकॉन को ओलंपिक विलेज की सुविधाओं से शिकायत है. यह समस्या इतनी ज्यादा बड़ी है कि उन्हें एक पार्क में सोते हुए देखा गया. पार्क में एक पेड़ के नीचे एक सफेद तौलिये पर झपकी लेते हुए उनकी तस्वीर सऊदी को अरब के रोवर हुसैन अलीरेजा ने पोस्ट की थी. थॉमस सेकॉन ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन पेरिस के ओलिंपिक विलेज की सुविधाओं की हकीकत यह है कि चैंपियन खिलाड़ियों को पार्क में सोना पड़ रहा है.

 

शायद यह वह समय नहीं था जब मैंने सोचा था कि मैं सक्षम हूं, लेकिन ओलंपिक गांव में रहने से प्रदर्शन करना कठिन हो जाता है. यह निश्चित रूप से उच्च प्रदर्शन के लिए नहीं बनाया गया है, इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन इसे वास्तव में ध्यान में रख सकता है.

 

 

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों को भी पेरिस में सुविधाओं को लेकर शिकायत थी. भारतीय खिलाड़ियों को खाने से लेकर गर्मी तक की मार झेलनी पड़ी. हालात ऐसी की ओलिंपिक विलेज में भारतीय एथलीट्स के लिए देश के खेल मंत्रालय ने 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर मुहैया कराए. वहीं इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों को ओलिंपिक विलेज में खाने के विकल्प भी काफी कम मिले. अमित पंघाल को सपोर्ट स्टाफ के जरिए अपनी डाइट बनाए रखने के लिए बाहर से दाल-रोटी मंगानी पड़ी थी.

 

ये भी पढ़ें :- 

आर अश्विन ने फिफ्टी की हैट्रिक लगा डिंडीगुल ड्रैगंस को पहली बार बनाया TNPLचैंपियन, फाइनल में शाहरुख खान की टीम को पीटा

Paris Olympics: अमेरिका के नोआह लाइल्स ने 100 मीटर में जीता गोल्ड, बने दुनिया के सबसे तेज धावक, दूसरे पायदान पर रहे किशेन थॉम्पसन

Paris Olympics 2024 Round-Up: भारतीय हॉकी टीम की धमाकेदार जीत तो लक्ष्‍य सेन ऐतिहासिक मेडल की रेस में बरकरार, जानें 9वें दिन ओलिंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन