Paris Olympics 2024: भारत का जूडो में 28 सेकेंड में सफर खत्‍म, चार बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट ने तूलिका मान को हराया

Paris Olympics 2024: भारत का जूडो में 28 सेकेंड में सफर खत्‍म, चार बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट ने तूलिका मान को हराया
मुकाबले के दौरान तुलिका मान

Story Highlights:

तूलिका मान 28 सेकेंड में ओलिंपिक से बाहर

क्‍यूबा की इडालिस ऑर्टिज ने तूलिका को हराया

जूडो में महज 28 सेकेंड में भारत का सपना टूट गया. भारत की स्‍टार जूडोका तूलिका मान हार के साथ पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. तूलिका मान को क्‍यूबा की इडालिस ऑर्टिज ने विमंस +78 किग्रा वेट कैटेगरी के शुरुआती दौर के मुकाबले में हरा दिया. चार बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट ऑर्टिज ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट तूलिका को महज 28 सेकेंड में इप्‍पोन से 10-0 हराया. हालांकि भारतीय खिलाड़ी के पास राउंड 32 में हार के बावजूद ओलिंपिक मेडल जीतने का मौका था, मगर ऑर्टिज के प्री क्‍वार्टर फाइनल में हारने की वजह उनकी रेपेशाज में पहुंचने की आखिरी उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई. 

तुलिका की हार के साथ ही पेरिस ओलिंपिक में भारत का जूडो में अभियान खत्‍म हो गया है. तूलिका पेरिस ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने वाली भारत की इकलौती जूडोका थी, मगर ऑर्टिज के इप्‍पोन दांव ने उन्‍हें ओलिंपिक से जल्‍द ही बाहर कर दिया. इप्‍पोन में खिलाड़ी अपने विरोधी को पूरी ताकत और स्‍पीड के साथ मैट पर पीठ के बल गिराता है और यदि वो विरोधी पर 20 सेकंड तक अपनी इस पकड़ को बनाए रखता है तो उसे इप्‍पोन दिया जाता है. 

रैकिंग के आधार पर हासिल किया था कोटा

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics: बलराज पंवार का सफर खत्म, पुरुष रोइंग स्कल्स इवेंट से बाहर, 23वें स्थान पर रहे

इरफान पठान के नाम से झूठ फैलाने वाले पाकिस्‍तान को हरभजन सिंह ने लताड़ा, कहा- अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगा हो जाएगा

Paris Olympics, 1st August Round-Up: स्वप्निल ने दिलाया भारत को एक और मेडल तो बॉक्सिंग- बैडमिंटन ने तोड़ा फैंस का दिल