Paris Olympics 2024: 'भारत में हारने वाले क्रिकेटरों की भी फोटो लगती है', बेटी की ऐतिहासिक जीत के बाद भड़के मनु भाकर के पिता, बोले- दूसरे खेलों को भी इज्‍जत दो

Paris Olympics 2024: 'भारत में हारने वाले क्रिकेटरों की भी फोटो लगती है', बेटी की ऐतिहासिक जीत के बाद भड़के मनु भाकर के पिता, बोले- दूसरे खेलों को भी इज्‍जत दो
मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर

Story Highlights:

मनु भाकर एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं

मनु भाकर के पिता को बेटी के गोल्‍ड ना जीत पाने का कोई मलाल नहीं है

मनु भाकर एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. मनु ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल के बाद सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्‍ज जीता. मनु की इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनके घर में जश्‍न का माहौल है. 

हालांकि इस बीच मनु के पिता राम किशन दूसरे खेलों को क्रिकेट जितनी अहमियत ना देने पर भड़क गए. मनु के दो मेडल से शूटिंग का दौर शुरू होने के सवाल पर उनके पिता राम किशन भाकर ने आजतक से बातचीत में कहा- 


ऐसा नहीं होने वाला है, क्‍योंकि भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवानगी है. हारने वालों की भी फोटो छपती है. एयरपोर्ट पर भी गए तो उनकी फोटो लगती है. बाकी खेलों को भी इज्‍जत देना शुरू करना चाहिए, जो उतनी नहीं मिलती है. ओलिंपिक क्रिकेट से बहुत बड़ा है. क्रिकेट में गिनती के 8 देश खेलते हैं और 8 में से चार देश तो मजबूत है और उन चार देश में वर्ल्‍ड कप जीतना और ओलिंपिक, जिसमें 202 देश होते हैं, मगर हमारे यहां क्रिकेट को ज्‍यादा बढ़ावा देते हैं.

 

 

 

मनु के पिता ने कहा कि ओलिंपिक में पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है और वो बहुत बड़ी बात होती है. वो ओलिंपिक में पहुंची, पोडियम फिनिश किया. उन्‍होंने कहा कि मनु का हौंसला बढ़ता जा रहा है तो ऐसा भी हो सकता है उनकी बेटी अपने अगले इवेंट में और अच्‍छा प्रदर्शन करें.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: 'बीती बात को बीता हुआ ही रहने दो', मनु भाकर ने इतिहास रचने के बाद किस सवाल पर ऐसा कहा? Video

Paris Olympics 2024: ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह का पहला रिएक्‍शन, बोले- गेम मुश्किल था और दर्शक बहुत...

Sarabjot Singh: कौन हैं सरबजोत सिंह जिन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर भारत को पेरिस ओलिंपिक में दिलाया दूसरा मेडल