Paris Olympics 2024 Medal Tally: अमेरिका के दबदबे को चीन की चुनौती, क्या है टीम इंडिया की पोजिशन? देखें टॉप 10 की लिस्‍ट

Paris Olympics 2024 Medal Tally: अमेरिका के दबदबे को चीन की चुनौती, क्या है टीम इंडिया की पोजिशन? देखें टॉप 10 की लिस्‍ट
नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट

Story Highlights:

Paris Olympics 2024: भारत 3 मेडल के साथ 63वें स्थान पर

Paris Olympics 2024: अमेरिका 24 गोल्ड के साथ टॉप पर

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय दल के लिए 6 अगस्त का दिन मिलाजुला रहा. एक ओर जहां कुश्ती में विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बना कर मेडल को पक्का किया वहीं भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में निराशा हाथ लगी. हालांकि अभी भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में हॉकी टीम के पास एक और मौका है. वहीं नीरज चोपड़ा भी अब जैवलिन थ्रो के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं. पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय दल को अबतक तीन मेडल मिले हैं. यह तीनों ही मेडल भारत ने शूटिंग में हासिल किए हैं. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में दिलाया था. दूसरा मेडल मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में जीता था. वहीं तीसरा मेडल स्‍वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में जीता था.

मेडल टैली में टॉप 10 देश

 

मेडल टैली में कुल मिलाकर 3 मेडल के साथ फिलहाल 63वें स्थान पर है. टोटल 86 मेडल के साथ अमेरिका टॉप पर है. अमेरिका ने अबतक 24 गोल्‍ड, 31 सिल्‍वर और 31 ब्रॉन्‍ज जीते हैं. चीन 22 गोल्ड, 21 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज समेत 59 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 14 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज समेत टोटल 35 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है.

63       भारत                0            0           3       03

 

ये भी पढ़ें :- 

'गोल्‍ड लाना है', विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचते ही मां से वीडियो कॉल पर की बात, हजारों दर्शकों के सामने किया वादा, भारतीय रेसलर का इमोशनल Video वायरल

Paris Olympic, Hockey : हॉकी में टूटी 44 साल की गोल्डन आस, कांटे की टक्कर में जर्मनी ने 3-2 से हराया, भारत अब स्पेन से खेलेगा ब्रांज की बाजी

Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'