पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का खेल खत्म हो चुका है. चीन की ही बिंग जाओ ने उन्हें सीधे सेटों में मात देकर खेल खत्म कर दिया. सिंधु को 19-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. पहले गेम में कड़ी टक्कर देने के बाद लग रहा था कि सिंधु ये गेम जीत लेंगी लेकिन आखिरी समय में लंबे समय तक चली रैली में वो चूक गई और चीनी खिलाड़ी ने पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में वो पूरी तरह पस्त नजर आई और 14-21 से ये गेम भी हार गईं.
पीवी सिंधु दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी हैं. ऐसे में वो इसे तीन मेडल में तब्दील करना चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. राउंड को 16 के महिला सिंग्लस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने उनका ये सपना तोड़ दिया. पहले सेट में सिंधु अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं. नेट्स के पास उनका शानदार खेल देखने को मिल रहा था. जबकि ही बिंग जाओ उनपर लगातार स्मैश से हमला कर रही थीं. सिंधु को इस दौरान ड्रॉप्स और नेट के पास शॉट्स का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. सिंधु मैच के पहले गेम में पिछड़ रहीं थीं लेकिन बाद में वो इसे 19-19 पर बराबरी पर ले आईं.
लेकिन जाओ ने आखिरी पाइंट लेकर 21-19 से पहला गेम जीत लिया. पहले गेम में रोमांचक खेल दिखाने के बाद सिंधु काफी ज्यादा थकी नजर आईं और जाओ ने इसी का पूरा फायदा उठाया और 7-2 से लीड ले ली. सिंधु इसके बाद इसे 4-8 पर ले आईं. लेकिन जाओ ने लगातार तीन पाइंट्स लिए और इसे बीच गेम में 11-5 कर दिया. इसके बाद सिंधु मैच में वापसी नहीं कर पाईं और जाओ ने दूसरा गेम 21-14 से जीत लिया. सिंधु के बाहर होते ही भारत का बैडमिंटन में मेडल जीतने का सपना अब लक्ष्य सेन पर पूरी तरह निर्भर हो चुका है. लक्ष्य को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 अगस्त को चीनी ताइपे के खिलाड़ी से भिड़ंत करनी है.
ये भी पढ़ें
Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को दी मात, क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर पदक की उम्मीद को रखा जिंदा
Paris Olympics: भारतीय महिला खिलाड़ी का कार एक्सीडेंट, इवेंट से ठीक पहले हुईं हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती
'सच बताने पर लोग शायद मुझे मार दें', पेरिस ओलिंपिक में भारतीय एथलीट्स के खराब प्रदर्शन पर सुनील छेत्री का धमाकेदार बयान