Paris Olympics 2024: बीच रास्‍ते खराब हुई बस तो खिलाड़ियों ने निकाला अनूठा रास्‍ता, ऐसे 2KM का सफर कर मैच के लिए पहुंचे, वायरल हुआ Video

Paris Olympics 2024: बीच रास्‍ते खराब हुई बस तो खिलाड़ियों ने निकाला अनूठा रास्‍ता,  ऐसे 2KM का सफर कर मैच के लिए पहुंचे, वायरल हुआ Video
बस खराब होने के बाद खिलाड़ी (बाएं) और मैट बर्गर (दाएं)

Highlights:

बीच रास्‍ते खराब हुई खिलाड़ियों से भरी बस

स्‍केटिंग करके वेन्‍यू पर पहुंचे खिलाड़ी

पेरिस ओलिंपिक खेलों से ज्‍यादा व्‍यवस्‍था को लेकर काफी चर्चा में है. इस ओलिंपिक में अभी तक स्केटबोर्डर्स के लिए काफी मुश्किल रहा. पहले तो बारिश के कारण इवेंट को टाल दिया गया और फिर जब मैच के लिए उन्‍हें वेन्‍यू पर पहुंचना था तो उनकी बस बीच रास्‍ते खराब हो गई. इसके बाद खिलाड़ियों ने जो किया, उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल अमेरिका और कनाडा से स्केटबोर्डर्स को आयोजन स्थल पर ले जाने वाली बस बीच रास्‍ते खराब हो गई. 

 

बस जहां खराब हुई, वहां से वेन्‍यू करीब दो किलोमीटर दूर था, मगर ये प्‍लेयर्स को आत्मविश्वास को नहीं तोड़ पाया. इसके बाद खिलाड़ियों ने वेन्‍यू पर स्केटिंग करने का फैसला किया. कनाडा के स्केटबोर्डर मैट बर्गर ने खुद का और अपने साथी खिलाड़ी कॉर्डानो रसेल का पेरिस की सड़कों पर स्केटिंग करते हुए वीडियो बनाया. ओलिंपिक एथलीटों से भरी बस सड़क से गुजरते वक्‍त फंस गई, जिसके बाद बस में सवार स्केटर्स बस से उतर गए और फिर कोर्स तक स्केटिंग की. People.Com के अनुसार मैट बर्गर ने कहा-

 

घटना तब हुई जब उनके ड्राइवर ने एक ऐसी सड़क पर दाएं मुड़ने की कोशिश की, जो बहुत संकरी थी. जिस वजह बस फंस गई.  10 मिनट तक इंतजार करने के बाद खिलाड़ियों ने वेन्‍यू तक पहुंचने के लिए दो किमी स्‍केटिंग करने का फैसला लिया.


 

 

बारिश के कारण मुकाबला टला 

 

स्केटबोर्डिंग पेरिस के ला कॉनकॉर्ड अर्बन पार्क के बाहरी जगहों पर खेली जा रही.  लगातार बारिश की वजह से शनिवार को होने वाली मेंस स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग को सोमवार तक के लिए टाल दिया गया था. रविवार को जापान की 14 साल की कोको योशिजावा ने पेरिस ओलिंपिक में विमंस की स्ट्रीट स्केटबोर्ड इवेंट का गोल्‍ड मेडज जीता था. जबकि जापान की लिज अकामा ने प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में सिल्‍वर और ब्राजील की रेसा लील ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic, 29 July Roundup : मनु भाकर ने फिर से जगाई मेडल की उम्मीद तो तीरंदाजो ने किया निराश, जानिए भारत के लिए कैसा रहा 29 जुलाई का दिन ?

Paris Olympic 2024 : राहुल द्रविड़ ने भारतीय हॉकी टीम का ओलिंपिक में किया सपोर्ट, सिर्फ तीन शब्दों में दिया जीत का ये ख़ास मैसेज

Paris Olympic 2024, Hockey : अर्जेंटीना के सामने खुली टीम इंडिया की पोल, भारतीय कप्तान ने आखिरी मिनट में गोल करके बचाई हार, 1-1 से ड्रॉ हुआ मैच