मनु भाकर और सरबजोत सिंह के बाद स्वप्निल कुसले ने शूटिंग में एक और मेडल की उम्मीद जगा दी है. कुसले मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं. कुसले 590 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं ऐश्वर्य तोमर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. वो 589 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहे. एक समय तोमर टॉप 8 में बने हुए थे, मगर स्टैडिंग पोजीशन में वो पिछड़ गए. वो क्वालीफाई करने से चूक गए.
स्वप्निल कुसले ने प्रोन ने कुल 197, स्टैंडिंग में 195 और नीलिंग में 195 का स्कोर किया. जबकि तोमर ने प्रोन ने 199, स्टैंडिंग में 193 और नीलिंग में 198 का स्कोर किया. स्वप्निल कुसले ने इसी के साथ शूटिंग में भारत की मेडल की उम्मीद जगा दी है. वो एक अगस्त को मेडल के लिए उतरेंगे. इस इवेंट में निशानेबाज नीलिंग में एक घुटने पर, प्रोन यानी लेट कर और स्टैंडिंग यानी खड़े होकर तीन पोजीशन में निशाना लगाते हैं.
शूटिंग में दो मेडल
ये भी पढ़ें :-