Paris Olympics 2024: शूटिंग में एक और मेडल की उम्‍मीद, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंचे स्‍वप्निल कुसले, ऐश्‍वर्य तोमर चूके

Paris Olympics 2024:  शूटिंग में एक और मेडल की उम्‍मीद, 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंचे स्‍वप्निल कुसले, ऐश्‍वर्य तोमर चूके
स्‍वप्निल कुसले फाइनल में पहुंचे

Highlights:

स्‍वप्निल कुसले मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए

ऐश्‍वर्य तोमर क्‍वालिफाई करने से चूके

मनु भाकर और सरबजोत सिंह के बाद स्‍वप्निल कुसले ने शूटिंग में एक और मेडल की उम्‍मीद जगा दी है. कुसले मेंस  50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं. कुसले  590 के स्‍कोर के साथ सातवें स्‍थान पर रहे और फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया. वहीं ऐश्‍वर्य तोमर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. वो 589 के स्‍कोर के साथ 11वें स्‍थान पर रहे. एक समय तोमर टॉप 8 में बने हुए थे, मगर स्‍टैडिंग पोजीशन में वो पिछड़ गए. वो क्‍वालीफाई करने से चूक गए.

 

स्‍वप्निल कुसले ने प्रोन ने कुल 197, स्‍टैंडिंग में 195 और नीलिंग में 195 का स्‍कोर किया. जबकि तोमर ने प्रोन ने 199, स्‍टैंडिंग में 193 और नीलिंग में 198 का स्‍कोर किया.  स्‍वप्निल कुसले ने इसी के साथ शूटिंग में भारत की मेडल की उम्‍मीद जगा दी है. वो एक अगस्‍त को मेडल के लिए उतरेंगे. इस इवेंट में निशानेबाज नीलिंग में एक घुटने पर, प्रोन यानी लेट कर और स्‍टैंडिंग यानी खड़े होकर तीन पोजीशन में निशाना लगाते हैं. 

 

शूटिंग में दो मेडल

 

इससे पहले मनु भाकर ने भारत की झोली में दो मेडल डाले. मनु ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. मनु 1900 के बाद एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं. उन्‍होंने 27 जुलाई को पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खोला था. अब 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में भी मेडल की आस जग गई है. हालांकि ट्रेप में भारतीय निशानेबाजों ने काफी निराश किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

 

Paris Olympics 2024: लक्ष्‍य सेन ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, वर्ल्‍ड नंबर चार जोनाथन क्रिस्‍टी को सीधे गेमों में पीटा

Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु की प्री क्‍वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री, ओलिंपिक मेडल की हैट्रिक‍ की तरफ बढ़ाया कदम

Paris Olympics 2024: श्रीजा अकुला ने अपने बर्थडे पर रचा इतिहास, प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच किया कमाल, इस मुकाम को हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बनीं