Paris Olympics: विनेश फोगाट की टोक्‍यो में एक भी पॉइंट गंवाए बिना गोल्‍ड जीतने वाली पहलवान से टक्‍कर, पहले राउंड में ही मिली सबसे बड़ी चुनौती

Paris Olympics: विनेश फोगाट की टोक्‍यो में एक भी पॉइंट गंवाए बिना गोल्‍ड जीतने वाली पहलवान से टक्‍कर, पहले राउंड में ही मिली सबसे बड़ी चुनौती
विनेश फोगाट का मुकाबला युई सुसाकी से होगा

Highlights:

विनेश फोगाट 50 किग्रा वेट कैटेगरी में चुनौती पेश करेंगी

विनेश के सामने पहले राउंड में युई सुसाकी की चुनौती

भारत की स्‍टार पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार को पेरिस ओलिंपिक में अपने अभियान का आगाज करेंगी. वीमेंस फ्री स्‍टाइल 50 किग्रा वेट कैटेगरी इवेंट के पहले राउंड में ही विनेश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. भारतीय स्‍टार का सामना जापान की युई सुसाकी से होगा, जो डिफेंडिंग चैंपियन और चार बार की वर्ल्‍ड चैंपियन है. वो 50 किग्रा वेट कैटेगरी में शीर्ष वरीय खिलाड़ी है और टोक्‍यो ओलिंपिक में एक भी पॉइंट गंवाए बिना गोल्‍ड जीत चुकी हैं. 

 

इसके अलावा वो कभी भी किसी इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में नहीं हारी हैं. ऐसे में विनेश के लिए इस बाधा को पार कर पाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. भारतीय स्‍टार पहलवान को ये लगातार तीसरा ओलिंपिक है और उनकी नजर अपने पहले ओलिंपिक मेडल पर हैं. साल 2016 में रियो ओलिंपिक में वो घुटने की चोट के कारण 48 किग्रा फ्री स्‍टाइल इवेंट के क्‍वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थीं. टोक्‍यो में 53 किग्रा फ्रीस्‍टाइल के क्‍वार्टर फाइनल में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था.

 

53 किग्रा वेट कैटेगरी में चूक गई थीं विनेश? 

 

हालांकि इस बार विनेश 50 किग्रा वेट कैटेगरी में चुनौती पेश कर रही हैं. दरअसल 53 वेट कैटेगरी में वीमेंस सेलेक्‍शन ट्रायल में उन्‍हें  0-10  से हार का सामना करना पड़ा था, मगर उन्‍होंने 50 किग्रा में सेलेक्‍शन ट्रायल में जीत हासिल करके ओलिंपिक क्‍वालीफायर के लिए टीम में जगह बनाई और फिर एशियन रेसलिंग ओलिंपिक क्‍वालीफायर के सेमीफाइनल में कजाखस्तान की 19 साल की पहलवान लौरा गानिकिजीजीत को हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था.  53 किग्रा वर्ग से अंतिम पंघाल चुनौती पेश करेंगी, जिन्‍होंने साल 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकरकोटा हासिल किया था. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: पूर्व बांग्लादेशी कप्तान के घर को प्रदर्शनकारियों ने किया आग के हवाले, पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बवाल

Paris Olympics 2024: पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस ने 4 चार साल में नौवीं बार ध्वस्त किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

Paris Olympic 6th August India Schedule: भारत 44 साल बाद हॉकी फाइनल में जगह बनाने उतरेगा, नीरज चोपड़ा-विनेश फोगाट शुरू करेंगे अभियान, देखिए पूरा शेड्यूल