Paris Olympics 2024 में शानदार आगाज के बाद राफेल नडाल का हैरान करने वाला बयान, कहा- 'मुझे नहीं पता मैं खेलूंगा या नहीं'

Paris Olympics 2024 में शानदार आगाज के बाद राफेल नडाल का हैरान करने वाला बयान, कहा- 'मुझे नहीं पता मैं खेलूंगा या नहीं'
टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल

Story Highlights:

Paris Olympics 2024 में राफेल नडाल ने जीत के साथ किया आगाज

Paris Olympics 2024 के पहले मैच में नडाल ने 7-6 और 6-4 से बाजी मारी

राफेल नडाल ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में जीत के साथ अपना आगाज किया. कार्लोस अल्काराज के साथ नडाल ने मेंस डबल्स ओपनर मैच में बाजी मारी थी. नडाल और अल्काराज की जोड़ी ने अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी को 7-6, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह बनाई. लेकिन राफेल नडाल इस दौरान पेरिस ओलिंपिक 2024 में टेनिस के शेड्यूल से नाखुश नजर आए. नडाल का डबल्स मैच शनिवार रात करीब 10 बजे खत्म हुआ था लेकिन उनका सिंगल्स मुकाबला रविवार दोपहर 2 बजे खेला जाना है. यही वजह है कि उन्हें सिंगल्स में खेलना मुश्किल लग रहा है.

नाखुश हैं नडाल

 

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को भरोसा नहीं है कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 के सिंगल इवेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं. पहले मैच के बाद राफेल नडाल ने कहा कि वह अभी तक यह तय नहीं कर सके हैं कि वह सिंगल्स में भाग लेंगे या डबल्स में मेडल लाने पर ध्यान देंगे. नडाल ने बताया कि वह अपना फैसला टीम से बात करने के बाद लेंगे. उन्होंने मीडिया से कहा,

 

कल, मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है. मुझे नहीं पता कि मैं खेल पाऊंगा या नहीं. हम वही निर्णय लेंगे जो हमें एक टीम के रूप में सबसे सही लगेगा. जिससे स्पेनिश टीम के लिए पदक लाने की बेस्ट संभावनाएं हों, ताकि हम खुद को ऐसा करने का मौका दे सकें.

 

राफेल नडाल से इस दौरान यह भी पूछा गया कि क्या पेरिस ओलंपिक 2024 उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा? जिसके जवाब में उन्होंने कहा,

 

मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. मुझे नहीं पता, मैंने कुछ भी कहने का कोई फैसला नहीं किया है.

 

बता दें कि राफेल नडाल अबतक अपने करियर में दो ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2008 और 2016 में गोल्ड जीता था. 


ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: आंख के नीचे चोट लगने के बावजूद रवि बिश्‍नोई ने नहीं छोड़ा मैदान, फिर श्रीलंका के कप्‍तान को जीरो पर आउट कर मचाया तहलका, अब दुनिया कर रही सलाम, Video

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी