पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय टीम को तीसरा मेडल मिल गया है. स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. खास बात यह है कि अबतक भारत को तीन ब्रॉन्ज मिले हैं और तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं. स्वप्निल कुसाले का मेडल काफी ऐतिहासिक भी है. वह इस इवेंट में ओलिंपिक मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. स्वप्निल 451.4 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वह 5 अंकों के अंतर से सिल्वर मेडल से चूक गए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
पेरिस ओलिंपिक 2024 के मेंस 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. एक वक्त पर वह स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर आ गए थे, लेकिन 9.4 के शॉट ने उन्हें दूसरे से तीसरे पर ला दिया. उनकी इस काबयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नामों ने उन्हें बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा,
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें स्वप्निल पर गर्व है,
स्वप्निल कुसाले, पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मुझे आप पर गर्व है. आपने जीत का एक ऐसा उदाहरण पेश किया है जो लाखों लोगों को खेल के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा. जीतते रहिए और देश को गौरवान्वित करते रहिए.
अभिवन बिंद्रा ने भी स्वप्निल की तारीफ की,
पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वप्निल की शानदार कांस्य पदक जीत से बेहद रोमांचित हूँ! आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है. उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और निशानेबाजी में पदक जीतना आपकी लगन और प्रतिभा का प्रमाण है. आपने भारत को इतना गौरवान्वित किया है और सभी को दिखाया है कि सपनों का पीछा करना क्या होता है. पेरिस 2024 ओलंपिक एक अविश्वसनीय आयोजन रहा है, और आपकी उपलब्धि इसके अविस्मरणीय क्षणों में चार चाँद लगाती है. आगे और भी कई जीत और एक शानदार भविष्य की कामना करता हूं. चमकते रहो!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी स्वप्निल को बधाई दी,
स्वप्निल कुसाले को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई! बहुत बढ़िया काम किया
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा,
कांस्य पदक जीतने के लिए क्या शानदार वापसी है!! स्वप्निल कुसाले को बहुत-बहुत बधाई. आपने भारत को गौरवान्वित किया है!
ये भी पढ़ें :-
'एक फ्रैंचाइज तो 10 खिलाड़ियों का करना चाहती है रिटेन', दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक के खुलासे से खलबली, पार्थ जिंदल ने बताई मीटिंग के अंदर की सबसे बड़ी बात