एक एथलीट का जीवन अक्सर मुश्किल होता है. खिलाड़ियों को सख्त रूटीन का पालन करना पड़ता है और लगातार कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. इतनी मशक्कत उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालती है. लेकिन अमेरिका की महिला जिमनास्टिक टीम ने इससे लड़ने का बेहद अनोखा तरीका निकाला. पेरिस ओलंपिक से पहले यूएसए की महिला जिमनास्टिक टीम में एक थेरेपी डॉग को शामिल किया गया. अब ऐसा लगता है कि इस थेरेपी डॉग के सपोर्ट ने अच्छा काम भी किया. जिमनास्टिक के अलग-अलग इवेंट में महिला एथलीट्स ने टोटल 8 मेडल हासिल किए, इनमें से 3 गोल्ड मेडल हैं.
जिमनास्टिक टीम में थेरेपी डॉग
ओलंपिक ट्रायल से पहले एक थेरेपी डॉग बीकन को अमेरिका की महिला जिमनास्टिक टीम के साथ जोड़ा गया था. बीकन एक चार साल का गोल्डन रिट्रीवर है. यह पिछले साल मई से एथलीटों के साथ है और इसने मेगा इवेंट से पहले टीम को तनाव से निपटने में काफी मदद की है. बीकन का काम एथलीट्स को इमोशनल सहारा देते हुए मुश्किल समय में उनके साथ रहना था. बीकन अमेरिकी जिमनास्टिक टीम में शामिल होने से पहले एक अस्पताल में थेरेपी डॉग के रूप में काम करता था. ट्रायल और ट्रेनिंग सेशन में मौजूद होने के बावजूद बीकन लॉजिस्टिक कारणों से एथलीटों के साथ पेरिस नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें
Paris Olympic: 24 साल की लड़की ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अमेरिका का सपना, आखिरी 100 मीटर में 3 एथलीट को पछाड़कर जीता गोल्ड मेडल
Paris Olympic, Hockey : 11 अंग्रेजों पर भारी पड़े 10 भारतीय, हॉकी टीम इंडिया ने ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
Paris Olympic 2024 में वे पांच मौके जब भारत मेडल जीतते-जीतते रह गया, जानिए कब-कब टूटा दिल