Paris Olympic 2024, Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का अभियान छह मेडल के साथ समाप्त हो चुका है. लेकिन विनेश फोगाट का मामला अभी तक कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में लटका हुआ है. विनेश फोगाट को जब 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते अयोग्य घोषित करके उन्हें फाइनल मैच से पहले सबसे निचली रैंक दी गई तो विनेश ने सीएएस का दरवाजा खटखताया. जहां से अभी तक फैसला नहीं आया है. इससे साफ़ संकेत मिलते नरज आ रहे हैं कि विनेश अब जॉइंट सिल्वर मेडल लेकर भारत वापस आ सकती है.
100 ग्राम वजन के चलते गोल्ड मेडल मैच से बाहर हुई थी विनेश
दरअसल, विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में धमाकेदार आगाज किया और वर्ल्ड नंबर वन जापान की यू सुसाकी को पहले मैच में चित्त किया. इसके बाद भी लगतार जीत का क्रम जारी रखते हुए फाइनल में जगह बनाने वाली वह देश की पहली महिला पहलवान बनी थी. हालांकि फाइनल मैच की सुबह विनेश का वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक निकला और वह गोल्ड मेडल मैच नहीं खेल सकी.
ये भी पढ़ें :-
6,6,6,6,6... काइरन पोलार्ड का धूमधड़ाका, राशिद खान को खूब पीटा, टीम को जिताया हारा हुआ मैच, देखिए Video
Paris Olympic: विनेश फोगाट के फैसले से पहले CAS से अमेरिका को जोर का झटका, इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल छीनकर दूसरी एथलीट को दिया