विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल मिलना चाहिए या नहीं, इस पर बहस जारी है. गोल्ड मेडल से ठीक पहले पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई होने वाली विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील करके सिल्वर मेडल की मांग की है. उनका कहना है कि वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं. उनकी याचिका पर फैसला कब आएगा, इसे लेकर CAS ने बड़ी अपडेट दी है.
सेमीफाइनल के बाद बढ़ गया था विनेश का वजन
विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं, मगर विनेश देश की झोली में ऐतिहासिक गोल्ड नहीं डाल पाई. सेमीफाइनल के बाद उनका वजन करीब दो किलो बढ़ गया था. उन्होंने पूरी रात जागकर वजन कम करने की काफी कोशिश की, मगर फिर भी उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पर अटक गया, जिसका खामियाजा उन्हें डिस्क्वालीफाई होकर उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-