Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सिल्‍वर मेडल पर कब आएगा फैसला? CAS ने दी बड़ी अपडेट

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सिल्‍वर मेडल पर कब आएगा फैसला? CAS ने दी बड़ी अपडेट
विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया था

Story Highlights:

विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया था

विनेश फोगाट ने सिल्‍वर दिए जाने की मांग करते हुए अपील की

विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल मिलना चाहिए या नहीं, इस पर बहस जारी  है. गोल्‍ड मेडल से ठीक पहले पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने वाली विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील करके सिल्‍वर मेडल की मांग की है. उनका कहना है कि वो सिल्‍वर मेडल की हकदार हैं. उनकी याचिका पर फैसला कब आएगा, इसे लेकर CAS ने बड़ी अपडेट दी है.

सेमीफाइनल के बाद बढ़ गया था विनेश का वजन 

 

विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं, मगर विनेश देश की झोली में ऐतिहासिक गोल्‍ड नहीं डाल पाई. सेमीफाइनल के बाद उनका वजन करीब दो किलो बढ़ गया था. उन्‍होंने पूरी रात जागकर वजन कम करने की काफी कोशिश की, मगर फिर भी उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पर अटक गया, जिसका खामियाजा उन्‍हें डिस्‍क्‍वालीफाई होकर उठाना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें-

Paris Olympics 2024: पीआर श्रीजेश होंगे समापन समारोह में भारत के ध्‍वजवाहक, मनु भाकर के साथ थामेंगे तिरंगा

Exclusive: नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ऊपर नहीं फेंक पाने से हुए आहत, बोले- दिल पर लगी है, आज ही नहीं हुआ तो कब

नीरज चोपड़ा का गोल्‍ड से चूकने के बाद बड़ा बयान, कहा- अरशद नदीम के खिलाफ 2016 से खेल रहा हूं, लेकिन पहली बार…