दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को हराकर 20 साल के भारतीय पहलवान अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) ने जगरेब ओपन रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट में गोल्ड जीत लिया है. सेहरावत ने चीन के स्टार पहलवान वान्हाओ जोउ को 10-0 से हराकर खिताब जीता. उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की. भारतीय फैंस के लिए भी ये अच्छी खबर है, मगर फैंस को निराशा उस समय जरूर हुई होगी, जब सेहरावत के नाम के आगे भारत लिखा हुआ नहीं दिखा.
उनके लिए ना ही राष्ट्रगान बजा और ना ही तिरंगा नजर आया. दरअसल भारतीय कुश्ती संघ सस्पेंड है. भारतीय दल भी युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के बैनर में खेल रहा है, क्योंकि समय पर चुनाव नहीं कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को पिछले साल निलंबित कर दिया गया था. हालांकि चुनाव होने के बाद खेल मंत्रालय ने भी महासंघ को सस्पेंड कर दिया.
सेहरावत की बड़ी जीत
13वीं रैंकिंग वाले अमन ने मुहम्मद कारावुस के खिलाफ 15-4 से जीत के साथ आगाज किया. हांगझोउ एशियाई खेलों में 57 किलोवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन ने 19वीं रैंकिंग वाले अमेरिका के रिचडर्स जेन राये रोड्स को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 11 . 0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अंतिम चार में उन्होंने जॉर्जिया के रॉबर्टी डी को 11 . 0 से मात दी. वहीं फाइनल में जोउ को हराया.
ये भी पढ़ें :-