भारतीय जनता पार्टी ने 14 अप्रैल को साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया. इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में किया. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, डिफेंस मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कई मुद्दों को रखा लेकिन इस बीच खेल से जुड़ा सबसे बड़ा मुद्दा यही था कि भारत साल 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान गारंटी दी कि भारत साल 2036 की ओलिंपिक मेजबानी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है और इसके लिए तैयारी भी कर रहा है.
मोदी ने दी ओलिंपिक की गारंटी
बता दें कि इससे पहले मोदी ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के सेशन के उद्घाटन समारोह में भी ये बात पहली बार पिछले साल अक्टूबर के महीने में कही थी. मोदी ने कहा था कि 'भारत 2036 में भारत में ओलिंपिक आयोजित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. यह 140 करोड़ (1.4 अरब) भारतीयों का सदियों पुराना सपना है.
इसके अलावा बीजेपी ने सेवानिवृत खिलाड़ियों के लिए नया कार्यक्रम शुरू करने की बात कही है जिसमं उन्हें शैक्षिक, रोजगार और पदोन्नति को लेकर अवसर मिलेंगे वहीं खेलो इंडिया योजना में भारत के पारंपरिक खेलों को भी शामिल करने की बात कही गई है. इसके अलावा घोषणा पत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए भारत में ही खेल के उपकरण तैयार किए जाए इसके लिए भी प्लानिंग की जाएगी. वहीं खेल के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देने की बात कही जा रही है.
भारत ने साल 2010 में एक बड़ा स्पोर्ट इवेंट का आयोजन किया था जो कॉमनवेल्थ गेम्स था. इस इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था. इसके बाद अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप का भी आयोजन हुआ था जो साल 2017 में हुआ था. लेकिन अब तक ओलिंपिक गेम्स का आयोजन भारत नहीं कर पाया है. 44वें इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ओलिंपियाड के दौरान अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ओलिंपिक का आयोजन करना बड़ी बात है और भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है. जब भी बोली की शुरुआत होगी भारत पूरी ताकत से बोली लगाएगा और ओलिंपिंक का आयोजन भारत में करेगा. आईओसी सेशन के दौरान मोदी ने कहा था कि भारत साल 2029 में यूथ ओलिंपिक का भी आयोजन करने की कोशिश करेगा और इसके लिए भी बोली लगाएगा.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: पंजाब किंग्स को करारा झटका, शिखर धवन कितने मैच करेंगे मिस, संजय बांगर ने दी बड़ी अपडेट