बेल्जियम ने भारत को पेरिस ओलिंपिक 2024 में पहली हार का स्वाद चखा दिया. भारत को नॉकआउट से पहले बेल्जियम की टीम ने आईना दिखाया. पूल बी के मुकाबले में भारत से पिछड़ने के बावजूद बेल्जियम ने 2-1 से शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. ऐसे में क्वार्टर फाइनल के मैच से पहले भारत के पास बेल्जियम जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने का मौका था, मगर इस मुकाबले में बेल्जियम ने भारत का हकीकत से सामना करा दिया.
भारत के लिए एकमात्र गोल अभिषेक ने किया. वहीं बेल्जियम के लिए थिब्यू स्टॉकब्रोक्स और जॉन डोहमेन ने गोल किए. दोनों के बीच पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. हालांकि इस क्वार्टर में भारत की गलतह से 8वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, मगर अमित रोहिदास और फिर श्रीजेश ने शानदार बचाव किया. दूसरे क्वार्टर में भारत ने अटैकिंग खेल दिखाया और 18वें मिनट में अभिषेक ने शानदार फील्ड गोल दाग दिया. 23वें और 24वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिले थे, मगर श्रीजेश ने बेल्जियम की हर कोशिश को नाकाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-