भारतीय हॉकी टीम कब जीतेगी ओलिंपिक गोल्‍ड? एमएस धोनी की टीम को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले 'कोच' की भविष्‍यवाणी

 भारतीय हॉकी टीम कब जीतेगी ओलिंपिक गोल्‍ड? एमएस धोनी की टीम को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले 'कोच' की भविष्‍यवाणी
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीता

Story Highlights:

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीता

भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरे ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीता

एमएस धोनी की अगुआई में साल 2011 में वनडे वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाली टीम के अहम सदस्‍य ने भारतीय हॉकी को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है. भारतीय हॉकी टीम ने बीते दिनों पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीता था.  लगातार दूसरी बार भारतीय टीम ने ब्रॉन्‍ज जीता. दुनिया के मशहूर ‘एंडवेंचरर’ माइक हॉर्न का मानना है कि भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो और पेरिस ओलिंपिक में लगातार ब्रॉन्‍ज जीतकर अपनी मजबूत नींव का प्रदर्शन किया, जिसे देखते हुए चार साल बाद लॉस एंजिलिस में उनमें गोल्‍ड जीतने की क्षमता है. 

स्विट्जरलैंड के ‘मोटिवेशनल कोच’ के तीन दिवसीय मानसिक दृढ़ता वाले ‘बूट शिविर’ ने हरमनप्रीत एंड कंपनी को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने में मदद की और वे अपने सहज क्षेत्र से बाहर आकर मजबूती से एकजुट होने में सफल रहे. हॉर्न ने पीटीआई से कहा-

भारतीय टीम ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. वो उनके समर्पण का प्रतिबिंब है और मेरा मानना ​​है कि उन्होंने भविष्य की सफलता के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है, जिसमें अगले ओलिंपिक में गोल्‍ड जीतने की संभावना भी शामिल है.

 

हालांकि वे गोल्‍ड मेडल हासिल नहीं कर पाए, लेकिन यह फैक्‍ट है कि वे इसके इतने करीब थे जो उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का सबूत है.  यह समझना भी अहम है कि मेडल जीतना और वो भी ओलिंपिक में, एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

 

धोनी की टीम के साथ किया काम

 

हॉर्न को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली 2011 वर्ल्‍ड कप विजेता भारतीय टीम, 2014 में आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और जर्मनी की 2014 फुटबॉल चैंपियन टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अपना अभियान न्यूजीलैंड पर जीत से शुरू किया था और धीरे- धीरे लय हासिल की. ग्रुप चरण में भारत की सबसे बड़ी जीत आस्ट्रेलिया के खिलाफ रही, जिसे टीम ने 52 साल बाद शिकस्त दी. टीम की एकजुटता और मानसिक मजबूती ब्रिटेन के खिलाफ शूटआउट में जीत के दौरान दिखी, जबकि दूसरे क्वार्टर के शुरू से ही टीम 10 खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी. 58 साल के हॉर्न ने कहा-

 

मैंने पेरिस 2024 में उनका सफर बहुत करीब से देखा और मैं उनकी सहनशीलता और उन्होंने दबाव का किस तरह से सामना किया, उससे काफी प्रभावित हुआ. उनकी इस यात्रा में छोटी सी भूमिका निभाना सम्मान की बात है.

 

ये भी पढ़ें

 

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा