शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों देशों के बीच इस सीरीज का आगाज 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगा. पाकिस्तान फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें अपने घर पर दो जीत की उम्मीद होगी, ताकि वह टॉप की दो पोजिशन में अपनी जगह बना सकें. इस सीजन में अब तक खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से दो में जीत के साथ पाकिस्तान का पॉइंट परसेंटेज 36.66% है. अब यहां से फाइनल की रेस में बने रहने के लिए उनकी योजना क्या है इसका खुलासा खुद कप्तान शान मसूद ने कर दिया है.
क्या है पाकिस्तान की प्लानिंग?
पाकिस्तान को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टोटल 9 मैच खेलने हैं. इनमें से 7 मैच उनके घर पर होंगे. अगर वे अपने सभी मैच जीत जाते हैं, तो उनका पॉइंट प्रतिशत 77.38% हो जाएगा और उन्हें पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका मिल जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू मैचों लाभ का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहेगी. पाकिस्तान अपने घर पर बांग्लादेश (दो टेस्ट), इंग्लैंड (तीन टेस्ट) और वेस्टइंडीज (दो टेस्ट) का सामना करेगा. जबकि उन्हें इस दौरान साउथ अफ्रीका (दो टेस्ट) का भी दौरा करना है. शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि में खेलने के लिए बहुत कुछ है. शीर्ष दो स्थानों पर अभी फैसला होना बाकी है, और यह अभी भी किसी भी टीम के लिए हो सकता है. हमारा प्रयास सात टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर खेलने के फायदे का पूरा फायदा उठाना होगा और जाहिर है, दक्षिण अफ्रीका में भी हम अंक हासिल कर सकते हैं. यह हमारे लिए एक बेहतरीन मौका है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शान मसूद ने टीम के नए कोच के बारे में भी बात की. टेस्ट फॉर्मेट में अब जेसन गिलेस्पी मुख्य कोच और टिम नील्सन रेड-बॉल हाईपरफॉर्मेंस कोच की भूमिका निभाएंगे. जिसको लेकर कप्तान ने कहा,
जेसन गिलेस्पी और टिम नील्सन के आने से पाकिस्तान क्रिकेट को एक अवसर मिला हैं हमारे लिए सफ़ेद गेंद और लाल गेंद दोनों ही क्रिकेट में दो अनुभवी कोच आए हैं, वे अपने-अपने क्षेत्र में बड़े खिलाड़ी थे.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम 21 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज करेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज़ के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और शाहीन अफरीदी की जगह इस बार सऊद शकील को टेस्ट में उप-कप्तान बनाया गया है. युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे. इस बीच बांग्लादेश अपने देश में चल रहे दंगों के बीच सीरीज़ की तैयारी के लिए अपने निर्धारित समय से चार दिन पहले पाकिस्तान पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें:
Paris Olympic : नीरज चोपड़ा की मां के बयान पर अरशद नदीम ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन्होंने मेरे लिए...