भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से खेल से दूर हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. सेलेक्टर्स ने बुमराह को आराम दिया था. अब खबर सामने आई है कि वे भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से भी दूर रह सकते हैं. यह सीरीज सितंबर के दूसरे हिस्से में खेली जाएगी और दो टेस्ट होंगे. बताया जाता है कि सेलेक्टर्स जसप्रीत बुमराह के आराम की अवधि बढ़ाना चाहते हैं. भारत को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और यह सीरीज काफी अहम रहेगी. इसके लिए बुमराह को पूरी तरह से फिट और तरोताजा रखने पर जोर है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले भारत की आखिरी सीरीज रहेगी.
सेलेक्टर्स दलीप ट्रॉफी में सभी भारतीय खिलाड़ियों को खिलाना चाहते हैं. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा जैसे नाम भी शामिल हैं. लेकिन सेलेक्टर्स इसमें भी बुमराह को खेलने के लिए नहीं कहेंगे. बुमराह टी20 वर्ल्ड कप तक लगातार खेल रहे थे. वे इंजरी से आने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे. फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी शामिल रहे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी थे. इन तीनों में उनका प्रदर्शन जोरदार रहा था. आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. जून में टी20 वर्ल्ड कप खेले और प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुने गए थे.
बुमराह किस सीरीज से करेंगे वापसी!
ये भी पढ़ें
गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा
इशान किशन को मिलेगा टीम इंडिया में वापसी का सबसे बड़ा मौका, सेलेक्शन कमिटी ने लिया बड़ा फैसला!