LA28 Olympic का शेड्यूल जारी, 14 जुलाई को होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानिए ओलिंपिक में क्रिकेट के मुकाबले कब, कहां होंगे

LA28 Olympic का शेड्यूल जारी, 14 जुलाई को होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानिए ओलिंपिक में क्रिकेट के मुकाबले कब, कहां होंगे
Olympics Flag along with Rohit Sharma and Virat Kohli in the frame

Story Highlights:

क्रिकेट का खेल 128 साल बाद ओलिंपिक में नज़र आएगा.

क्रिकेट, बास्केटबॉल और फुटबॉल जैसे खेल आधिकारिक आगाज से पहले ही शुरू हो जाएंगे.

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 का शेड्यूल जारी हो गया है. अमेरिकी शहर में 14 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी होगी और 30 जुलाई तक दुनियाभर के एथलीट्स इन खेलों में हिस्सा लेंगे. लॉस एंजिलिस में तीसरी बार ओलिंपिक खेल होने जा रहे हैं. इससे पहले 1932 और 1984 में भी यहां ओलिंपिक्स हुए थे. LA28 Olympic कमिटी ने 12 नवंबर को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके तहत ओलिंपिक में 128 साल बाद शामिल किए क्रिकेट का कार्यक्रम भी सामने आ गया.

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में 40 खेलों के 800 इवेंट में 15 हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे. ये एथलीट ओलिंपिक व पैरालिंपिक गेम्स में खेलेंगे. शेड्यूल के अनुसार, इस बार खेलों के आगाज के पहले दिन स्विमिंग की जगह ट्रेक एंड फील्ड इवेंट होंगे. 14 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 15 जुलाई को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ के तीन राउंड रखे गए हैं. यह पहली बार होगा जब किसी बड़े इवेंट में एक दिन में ही तीन रेस रखी गई है. आमतौर पर स्प्रिंटर एक दिन में दो ही रेस में हिस्सा लेते हैं.

 

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी सोफी स्टेडियम में रखी गई है. यहीं पर स्विमिंग कंपीटिशन है. ऐसे में सेरेमनी के फौरन बाद स्टेडियम को कंपीटिशन के लिए तैयार नहीं किया जा सकता था. इसी वजह से स्विमिंग के इवेंट 22 जुलाई से रखे गए हैं.

गिल का इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया सिरदर्द, कप्तान ने कहा- हमेशा ऐसा ही होता है