भारतीय शूटिंग की सनसनी और डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा के साथ डेटिंग की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है. पेरिस ओलिंपिक के आखिरी दिन समापन समारोह के बाद मनु की मां सुमेधा भाकर और डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज से काफी देर तक बात करती नजर आई थीं. वायरल वीडियो में सुमेधा नीरज के हाथ को अपने सिर पर रखती हुई नजर आई थीं.
ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद मनु और नीरज की शादी की अफवाह उड़ने लगी थी. पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु ने अब उस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
इस वीडियो पर रिएक्ट करते भारतीय निशानेबाज ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी मां और नीरज के बीच क्या बातचीत हुई थी. उन्होंने साथ ही कहा कि वो 2018 से नीरज को जानती हैं. न्यूज 18 इंडिया से बात करते हुए मनु भाकर ने कहा-
बात के बारे में मुझे ज्यादा तो नहीं पता, क्योंकि उस समय मैं वहां पर नहीं थी, मगर 2018 से हम मिलते आ रहे हैं, किसी इवेंट में या फिर किसी कॉम्पिटिशन में, वैसे तो ज्यादा बातचीत नहीं होती हैं, मगर इवेंट में थोड़ी बहुत बातचीत हो जाती है. तो वहीं है थोड़ा बहुत हो जाता है कभी कभी, मगर ऐसा तो कुछ नहीं है, जो सुनने में आ रहा है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर होगा या नहीं? जय शाह ने तोड़ी चुप्पी, नियम को लेकर दिया बड़ा बयान