Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू ने मेडल से चूकने के बाद देश से मांगी माफी, बोलीं- मेरी किस्‍मत खराब थी, फीमेल की प्रॉब्‍लम...

Paris Olympics 2024:  मीराबाई चानू ने मेडल से चूकने के बाद देश से मांगी माफी, बोलीं- मेरी किस्‍मत खराब थी, फीमेल की प्रॉब्‍लम...
मुकाबले के दौरान मीरबाई चानू

Highlights:

मीराबाई चानू एक किलो के अंतर से मेडल से चूकीं

मीराबाई ने कुल 199 किलो का भार उठाया

मीराबाई चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल से चूक गईं. मीराबाई ने मेडल का रंग बदलने के इरादे से पेरिस में चुनौती पेश की, मगर वो इस ओलिंपिक में खाली हाथ रही. जिसके बाद उन्‍होंने देश से माफी मांगी. टोक्‍यो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट मीराबाई पेरिस में 114 किग्रा वजन नहीं उठा पाई. 49 किलो वेट कैटेगरी में कुल 199 किलो के स्‍कोर के साथ वो चौथे स्‍थान पर रहीं. जिसके बाद मीराबाई ने कहा कि उन्‍होंने काफी कोशिश की, मगर मेडल नहीं जीत पाईं. 

 

उन्‍होंने ओलिंपिक में मीडिया के लिए बनाए गए मिक्‍सड जोन में रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वो अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्‍होंने कहा-

 

सभी जानते हैं कि मैं काफी चोटों से जूझी हूं. रियो ओलिंपिक में क्‍या हुआ, सभी को मालूम है. वहां मेरे हाथ से मेडल मिस हो गया था. हर खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है. उसके बाद मैं वर्ल्‍ड चैंपियन बनी. टोक्‍यों ओलिंपिक में मैंने भारत को सिल्‍वर मेडल  दिलाया. मैंने इस बार भी कोशिश की, मगर इंजरी के चलते एशियन गेम्‍स में मेरा क्‍या हाल हुआ था, हर कोई इसे वाकिफ है. उसके बाद 4 से 5 महीने रिहैब में गई. पेरिस ओलिंपिक के लिए बहुत कम टाइम था. मैंने कोशिश की, मगर ऐसा नहीं हो पाया.

 

 

 

चानू ने इस दौरान बताया कि मुकाबले वाले दिन उनके पीरियड्स का तीसरा दिन था, जिस वजह से वो कमजोरी महसूस कर रही थीं. उन्‍होंने कहा-


मेरी किस्‍मत भी खराब थी.  फीमेल की प्रॉब्‍लम भी थी. पीरियड का मेरा तीसरा दिन था. मुझे थोड़ी कमजोरी भी थी. पिछले ओलिंपिक में भी जब खेल रही थी, उस दौरान पीरियड का दूसरा दिन था. मैंने अपना बेस्‍ट दिया, मगर ये मेरा दिन नहीं था. इस बार मेडल नहीं दे पाई, इसके लिए मैं सबसे माफी मांगती हूं.


मीराबाई ने अपनी वेट कैटेगरी में स्‍नैच में 88 और क्‍लीन एंड जर्क में 111 किलो  का वजन उठाया था. वो महज एक किलो के अंतर से मेडल से चूक गईं. 200 किग्रा के वजन के साथ थाईलैंड की सुरोदचना खांबो ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. मीराबाई एक किलो ही उनसे पीछे रह गई. 
 

ये भी पढ़ें

 

Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू ने मेडल से चूकने के बाद देश से मांगी माफी, बोलीं- मेरी किस्‍मत खराब थी, फीमेल की प्रॉब्‍लम...
IND vs SL: टीम इंडिया में अंदर के माहौल के लिए राहुल द्रविड़ ही नहीं यह खिलाड़ी भी जिम्मेदार, पूर्व कोच ने खुद किया खुलासा
Antim Panghal Controversy:अंतिम पंघाल को मिल सकती है सजा! IOA सुनाएगी फैसला, एक्रीडेशन कार्ड का बहन के गलत इस्‍तेमाल करने पर मचा बवाल