Neeraj Chopra Gold Medal : पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल पक्का? क्वालिफिकेशन में हुए ये दो कमाल कर रहे बड़ा इशारा

Neeraj Chopra Gold Medal : पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल पक्का? क्वालिफिकेशन में हुए ये दो कमाल कर रहे बड़ा इशारा
पेरिस ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो करते नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

Neeraj Chopra Gold Medal : पेरिस ओलिंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा का धमाल

Neeraj Chopra Gold Medal : भारत को फिर से गोल्ड मेडल दिला सकते हैं नीरज

Neeraj Chopra Gold Medal : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के स्टार एथलीट और गोल्डन बॉय के नाम से फेमस नीरज चोपड़ा ने दमदार प्रदर्शन किया. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर दूर जैवलिन फेंका और इसके साथ ही फाइनल्स में अब जगह बना ली है. जिससे आठ अगस्त को होने वाले फाइनल्स से पहले दो ऐसे बड़े संकेत मिले हैं, जिससे नीरज चोपड़ा अब गोल्ड मेडल जीतकर डबल धमाल मचाने वाले हैं.

गोल्ड मेडल के करीब नीरज 


नीरज के अलावा बाकी एथलीट की बात करें तो और किसी भी एथलीट का सीजन बेस्ट भी नीरज से कम है. चेक रिपब्लिक के याकूब वाडलेच का सीजन बेस्ट 88.65 मीटर है जबकि एंडरसन पीटर्स का सीजन बेस्ट 88.63 है. इन दोनों के अलावा जर्मनी के जूलिया वेबर का भी सीजन बेस्ट 88.37 मीटर रहा और पाकिस्तान अरशद नदीम ही 86.59 मीटर तक पहंच सके जबकि बाकी के एथलीट 86 मीटर के मार्क को भी हासिल नहीं कर सके. इस लिहाज से भी नीरज का दबदबा नजर आ रहा है और वह 2020 टोक्यो ओलिंपिक के बाद अब पेरिस ओलिंपिक 2024 में भी गोल्ड मेडल हासिल करने के काफी करीब आ गए हैं. 

नीरज चोपड़ा और बाकी एथलीटों का प्रदर्शन :- 

 

एथलीटपर्सनल बेस्ट सीजन बेस्ट
याकूब वाडलेच90.8888.65
एंडरसन पीटर्स93.0788.63
केशॉर्न वाल्कॉट90.16    85.22
अरशद नदीम90.1886.59
जूलियन वेबर89.5488.37
जूलियस येगो92.7285.97
लासी एतेलातालो86.4484.67
नीरज चोपड़ा89.9489.34
एंड्रियन मारडारे86.6684.13
ऑलिवर हेलांडर89.8385.75
लुईज मॉरिसियो डासिल्वा85.9185.91
टोनी केरानन85.2785.27

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: 'हार्दिक कमबैक करेगा', टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच ने ठोका दावा, बताया पंड्या को लेकर क्या है सेलेक्टर्स की समस्या

Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल