Paris Olympics 2024: ओलिंपिक खेल सबसे पहले इस साल टीवी पर दिखाए गए, जानिए कब रंगीन तस्वीरों में हुई लाइव कवरेज

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक खेल सबसे पहले इस साल टीवी पर दिखाए गए, जानिए कब रंगीन तस्वीरों में हुई लाइव कवरेज
1936 ओलिंपिक्स खेल सबसे पहले टीवी पर दिखाए गए.

Highlights:

1964 टोक्यो ओलिंपिक्स को पहली बार पूरी दुनिया में लाइव प्रसारण के जरिए देखा गया.

1972 सप्पोरो विंटर ओलिंपिक्स के जरिए पहली बार रंगीन लाइव कवरेज हुई

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 ओलिंपिक्स खेल होने हैं. ये खेल मूल रूप से ग्रीस में खेले जाते थे और 1896 में पहली बार इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के तहत इन खेलों का आयोजन हुआ. लेकिन टीवी पर ओलिंपिक खेलों को दिखने में लंबा वक्त लगा. समर ओलिंपिक्स से पहले विंटर ओलिंपिक्स का प्रसारण इंटरनेशनल स्तर पर सबसे पहले हुआ. ऐसा 1956 में इटली विंटर ओलिंपिक्स के जरिए हुआ और ये इंटरनेशनल स्तर पर दिखाए गए पहले ओलिंपिक खेल बने. इन खेलों को ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क जैसे देशों में देखा गया. हालांकि 1936 बर्लिन ओलिंपिक्स भी टीवी पर दिखाए गए थे लेकिन इन्हें केवल स्थानीय दर्शकों यानी जर्मनी में ही देखा गया.

बर्लिन गेम्स का प्रसारण ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के जरिए ओलिंपिक गांव में ठहरे खिलाड़ियों और बर्लिन व पॉट्सडेम में 25 स्पेशल कमरों के जरिए लोगों तक हुआ. यह पहली बार था जब किसी खेल इवेंट को लोगों ने टीवी पर देखा. इसके बाद तो एक क्रांति सी आ गई. हालांकि आगे के सालों में द्वितीय विश्व युद्ध की वजह से ओलिंपिक्स प्रभावित हुए. लेकिन 1960 रोम ओलिंपिक ने टीवी क्रांति को काफी आगे पहुंचा दिया. तब पहली बार पूरे यूरोप में ओलिंपिक खेलों का प्रसारण हुआ. इसके चार साल बाद 1964 टोक्यो ओलिंपिक्स को पूरी दुनिया में लाइव प्रसारण के जरिए देखा गया. यह पहले खेल बने जिन्हें पूरी दुनिया में लाइव देखा गया.

1972 विंटर ओलिंपिक्स से रंगीन कवरेज शुरू

 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: दो बार के आईसीसी ट्रॉफी विजेता ने इस सुपरस्टार को दिया बेस्ट फील्डर मेडल, बोले- मुझे बुलाकर लेवल नीचे कर दिया, देखिए Video

IND vs ENG: पिच, मैदान सबकुछ फाइनल में पहुंचाने के लिए भारत के पक्ष में था...इंग्लैंड की हार पर नासिर हुसैन का बड़ा बयान

IND vs ENG: अंग्रेजों को अपनी फिरकी में लपेटने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद बताया पूरा प्लान, कहा- मैंने सोच लिया था…