Paris Olympic 2024, Avinash Sable : पेरिस ओलिंपिक 2024 में अविनाश साबले ने कमाल किया और अपनी हीट में 12 एथलीटों के बीच साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस के पांचवें स्थान पर रहने के साथ फाइनल्स में जगह पक्की कर ली है. इसके साथ ही साबले अब अपने करियर में पहली बार ओलिंपिक में 3000 मीटर स्टीपल चेस की स्पर्धा के फाइनल में दौड़ लगाते नजर आएंगे.
अविनाश ने फाइनल्स में बनाई जगह
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपल चेस स्पर्धा में कुल 36 खिलाड़ियों ने तीन हीट में भाग लिया. जिसमें अविनाश साबले दूसरी हीट में शामिल थे और उन्होंने 8 मिनट 15.43 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह बनाई. अविनाश से आगे
मोहम्मद टिंडौफ्ट (मोरक्को), सैमुअल फायरवु (इथोपिया), अब्राहम किबिवोट (केन्या) और रयुजी मिउरा (जापान) रहे. हर एक हीट में टॉप-5 पर रहने वाले खिलाड़ियों को फाइनल्स में जगह मिली और इस तरह तीन हीट के साथ 15 खिलाड़ियों ने फाइनल्स में जगह बनाई . अविनाश साबले का फाइनल मुकाबला आठ अगस्त को खेला जाएगा.
देश के जवान हैं अविनाश साबले
महाराष्ट्र से आने वाले 29 साल के अविनाश ने 12वीं पास करने के बाद इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी और वहीं के आर्मी एथलेटिक्स प्रोग्राम से निकलकर साबले ने पहले क्रॉस कंट्री को चुना था. लेकिन इंजरी के बाद साबले के कोच ने उनको 3000 मीटर स्टीपल चेस में दौड़ने को कहा और अब वह ओलिंपिक मेडल के करीब आ गए हैं.
ये भी पढ़ें :-