Women's T20 World Cup 2024 : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीता. वहीं अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 इसी साल अक्टूबर माह में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाना था. मगर बांग्लादेश के खराब हालातों के चलते अब आईसीसी ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स में निकलकर सामने आया है कि ये वैश्विक टूर्नामेंट भारत में भी कराया जा सकता है.
आईसीसी के अधिकारी ने क्या कहा ?
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार भारत, श्रीलंका और यूएई के नाम निकलकर सामने आए हैं. आईसीसी के एक अधिकार ने कहा,
कबसे शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप ?
वहीं 10 टीमों के बीच अभी तो ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में आधिकारिक रूप से तीन अक्टूबर से शुरू होगा और 20 अक्टूबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. लेकिन आईसीसी जल्द ही इसके नए मेजबान का ऐलान करने वाली है.
ये भी पढ़ें :-