Paris Olympic, Hockey : 2020 टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरे पेरिस ओलिंपिक में मेडल की आस जगा दी है. पूल-बी में भारत ने तब बड़ा धमाका किया, जब भारत ने ओलिंपिक इतिहास में 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर सनसनी फैला दी. साल 2004 की ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ काफी अटैक किया लेकिन एक गोल के अंतर से उसे पेरिस ओलिंपिक 2024 की पहली हार मिली. अब चलिए जानते हैं कि भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टरफाइनल में किससे सामना हो सकता है.
भारत का किससे होगा सामना
पूल-ए में जर्मनी की टीम दूसरे और ग्रेट ब्रिटेन की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में जो भी टीम इन दोनों के होने वाले आपसी मैच में हारेगी. उसका सामना भारत से उस स्थिति में होगा, जब वह पूल-ए में दूसरे पायदान रहेगी.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर