Exclusive : विनेश फोगाट को क्या सिल्वर मेडल मिल सकता है? यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियम के हिसाब से...

Exclusive : विनेश फोगाट को क्या सिल्वर मेडल मिल सकता है? यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियम के हिसाब से...
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट

Highlights:

Paris Olympic, Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 में विनेश फोगाट को लगा बड़ा झटका

Paris Olympic, Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के मेडल जीत का टूटा सपना

Paris Olympic, Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की गोल्डन आस तब टूटी जब महिला पहलवान विनेश फोगाट गोल्ड मेडल का मैच खेलने से पहले ही बाहर हो गईं. विनेश ने मंगलवार को सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी और वह भारत के लिए रेसलिंग के ओलिंपिक फाइनल में जाने वाली पहली महिला पहलवान भी बनीं थी. लेकिन विनेश का वजन 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले की सुबह 100 ग्राम अधिक निकला और इसके चलते उन्हें बिना खेले ही बाहर होना पड़ा. जिससे विनेश के ओलिंपिक मेडल जीतने का सपना तीसरी बार टूट गया और वह खाली हाथ देश वापस लौटेंगी. इस बीच यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया.

 

रेसलिंग के अध्यक्ष ने क्या कहा ?


रेसलिंग की अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में कहा,

 

अब कुछ नहीं किया जा सकता है और नियम तो नियम होते हैं. उसका सम्मान किया जाना चाहिए.

 

क्या है रेसलिंग में वजन का नियम ?

 

दरअसल, रेसलिंग स्पर्धा कई वेट कैटेगरी में खेली जाती है और ये इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियम के अनुसार आर्टिकल 11 में वजन मापने के नियमों के बारे में बताया गया है. इसमें मैच वाले दिन सुबह सबसे पहले रेसलर का दो बार वजन मापा जाता है और वह अपनी कैटेगरी के मुताबिक़ वजह नहीं रख पाता है या असफल होता है तो उसे सबसे निचले पायदान पर भेज दिया जाता है और बाहर कर दिया जाता है. जिसमें उसे कोई रैंक नहीं मिलती है.

 


विनेश के साथ क्या हुआ ?

 

विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भाग ले रहीं थी और जब सात अगस्त को उनका फाइनल मुकाबला खेला जाना था तो सुबह-सुबह उनका वजह 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक निकला. जिसके चलते विनेश को  डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया और उनके मेडल जीतने का सपना धरा रह गया.

 

ये भी पढ़ें :- 

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्‍पताल में स्‍टार पहलवान भर्ती