Paris Olympic, Hockey : 52 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ओलिंपिक में हराकर किया धमाल, 3-2 से जीत दर्ज करके मेडल की बढ़ाई आस

Paris Olympic, Hockey : 52 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ओलिंपिक में हराकर किया धमाल, 3-2 से जीत दर्ज करके मेडल की बढ़ाई आस
Paris Olympic में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल करने के बाद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह

Story Highlights:

Paris Olympic, Hockey : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का बड़ा धमाका

Paris Olympic, Hockey : भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धोया

Paris Olympic, Hockey : पेरिस ओलिंपिक 2024 में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम का धमाका जारी है. बेल्जियम के सामने हार के बाद भारत ने पूल-बी की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 साल बाद ओलिंपिक में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने 1972 ओलिंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि पिछले सात मैचों में ओलिंपिक में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे जबकि एक शानदार फील्ड गोल अभिषेक ने किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दो गोल ही दाग सकी और उसे पेरिस ओलिंपिक में पहली हार का सामना करना पड़ा. अब पूल-बी के पांच मैचों में तीन जीत, एक हार और एक ड्रॉ से भारतीय हॉकी टीम 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है. जबकि नौ अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे और 12 अंकों के साथ बेल्जियम पहले पायदान पर है.

हरमनप्रीत ने दागा दूसरा गोल और वापसी नहीं कर सकी ऑस्ट्रेलिया  


अब 2-0 से आगे होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और 25वें मिनट में उसके लिए थॉमस क्रेग ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर को 1-2 कर दिया. लेकिन भारतीय टीम ने अटैक जारी रखा और मैच के 32वें मिनट में उसके कप्तान हरमनप्रीत का जादू फिर से चला और पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने फिर मैच के अंत के करीब भारतीय डिफेंस में सेंध लगाया और 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर उसके लिए ब्लेक गोवार्स ने गोल कर दिया. लेकिन फिर बाकी पांच मिनट में भारतीय टीम ने गोल नहीं होने दिया और अंतिम सीटी बजने तक मैच को 3-2 से अपने नाम करते हुए ओलिंपिक इतिहास में 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. 

कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर

इरफान पठान के नाम से झूठ फैलाने वाले पाकिस्‍तान को हरभजन सिंह ने लताड़ा, कहा- अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगा हो जाएगा

पीवी सिंधु ने Paris Olympics 2024 से बाहर होने के बाद रिटायरमेंट पर दी अपडेट, अगले ओलिंपिक को लेकर कही बड़ी बात