भारत को आर्चरी में बड़ा झटका लगा है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा की मिक्स्ड इवेंट की टीम को अमेरिका के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार मिली है. अमेरिका की कैसी और एलिसन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को हराया. ये पहली बार था जब भारतीय जोड़ी ओलिंपिक में पदक का मुकाबला खेल रही थी. अमेरिका की टीम ने चौथा सेट जीतकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. भारत की आर्चरी टीम को अमेरिका के खिलाफ 2-6 (37-38, 35-38, 38-33, 35-37) से हार का सामना करना पड़ा.
भारत का स्कोर 35 था जबकि अमेरिका का स्कोर 37 था. अंकिता ने 8,8 का स्कोर दर्ज किया जबकि धीरज ने 9 और 10 का स्कोर दर्ज किया. ब्रैंडी ने 10 और 9 का स्कोर किया. जबकि कैसी ने 9 और 9 का स्कोर बनाया. इस जीत के साथ अमेरिका की महिला खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. कैसी अब आर्चरी में मेडल जीतने वाली अमेरिका की पहली महिला बन गई हैं.
अमेरिका ने बेहद तगड़ी शुरुआत दी और पहले शॉट में 19 स्कोर किया. अंकिता हालांकि पहले शॉट में 7 अंक ही दर्ज कर पाईं. इससे विरोधी टीम को 2 पाइंट्स की लीड मिल गई. भारतीय जोड़ी इसके बाद परफेक्ट 10 मारने में कामयाब रही लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो पाया क्योंकि इससे 2 पाइंट का गैप नहीं भर पाया. अमेरिका ने इसके बाद 38-37 से ये सेट जीत लिया. अंकिता इसके बाद भी नहीं संभली और एक और 7 स्कोर किया. अमेरिका ने 18 स्कोर किया और फिर एक पाइंट की लीड ले ली. भारत ने इसके बाद 35 पाइंट्स स्कोर किए लेकिन ये अमेरिका के खिलाफ काफी नहीं थे. इसका नतीजा ये रहा कि अमेरिका ने भारत पर 4-0 की लीड ले ली.
आखिर में भारत ने अच्छी शुरुआत की और 19 पाइंट्स हासिल किए. इस दौरान भारत को किस्मत का साथ मिला और अमेरिका की तरफ से ब्रैडी ने 8 का स्कोर मारा जिससे भारत ने 2 पाइंट की लीड हासिल कर ली. धीरज और अंकिता इसके बाद भी लड़ते दिखे और दोनों ने 19 पाइंटस् हासिल किए. इस तरह दोनों ने मैच का पहला पाइंट 38-33 से हासिल किया. भारतीय टीम फिर मैच को अंतिम सेट तक लेकर गई. भारतीय टीम ने 17 पाइंट हासिल किए लेकिन अमेरिकी टीम ने 19 का स्कोर कर 2 पाइंट की लीड हासिल कर ली. अंत में अमेरिकी टीम ने 37-35 से फाइनल सेट जीत भारत को 6-2 से हरा दिया और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया.
ये भी पढ़ें: