IPL इतिहास के पांच बड़े विवाद, 18 सालों में थप्पड़ कांड, फिक्सिंग और सट्टेबाजारी से लगे काले दाग

IPL इतिहास के पांच बड़े विवाद, 18 सालों में थप्पड़ कांड, फिक्सिंग और सट्टेबाजारी से लगे काले दाग
IPL 2025 (File Photo)

Highlights:

आईपीएल का 22 मार्च से होगा रंगारंग आगाज

आईपीएल इतिहास के पांच बड़े विवाद आए सामने

आईपीएल अब क्रिकेट जगत में दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है. यही कारण है कि हर एक खिलाड़ी का आईपीएल खेलने का सपना होता है. जिसमें कई गुमनाम क्रिकेटर्स रातों रात स्टार बन जाते हैं और उनकी फिर अलग से फैन फॉलोइंग हो जाती है. जिसमें मयंक यादव, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी जैसे कई युवा चेहरे हाल ही में अपनी टीम के लिए स्टार बन चुके हैं. लेकिन आईपीएल के दौरान हाई लेवल के क्रिकेट के चलते मैदान में टेंशन का माहौल होता है और सभी फ्रेंचाइज के खिलाड़ियों पर टाइटल जीतने का प्रेशर होता है. जिसके चलते इस लीग में कई विवाद घटित हो चुके हैं. ऐसे में चलिए आगे जानते हैं अब आईपीएल इतिहास के अभी तक के पांच सबसे बड़े विवाद. 
 

हरभजन सिंह और श्रीसंत का थप्पड़ कांड

 

आईपीएल 2013 का भी शानदार आगाज हुआ और इसकी शुरुआत के 12वें दिन ही मैदान में बड़ा कांड हुआ. दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम को पंजाब किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को 'हार्ड लक' कहा तो भज्जी भड़क उठे और उन्होंने बीच मैदान में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. जिस पर वह रोते नजर आए तो मामले ने तूल पकड़ लिया. भज्जी को उनकी इस हरकत के लिए पूरी सीजन से बैन कर दिया गया. जबकि बीसीसीआई ने फिर पांच वनडे मैचों से भी बाहर कर दिया था. 

आईपीएल फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड 


आईपीएल के इतिहास में साल 2013 में सबसे बड़ा दाग इस लीग पर लगा. जब स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी  श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला का नाम सामने आया, इन खिलाड़ियों को फिर बीसीसीआई ने आजीवन बैन कर दिया. इसके अलावा सट्टेबाजी के मामले में बीसीसीआई ने चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान के मालिक राज कुंद्रा को दोषी पाया था. जिससे राजस्थान और चेन्नई की टीम पर दो-दो साल (2016-2017) का बैन लगा.


रवींद्र जडेजा पर लगा एक साल का बैन 


आईपीएल में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज लुभावनी रकम देकर अपनी टीम से खेलने के लिए आकर्षित करती रहती हैं. इस जाल में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फंसे. वह जब राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे तो वह बिना बताए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने का करार कर रहे थे. इसके लिए जडेजा पर एक साल का बैन लगा और साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल से जुड़ने के बाद फिर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए. 


कोहली और गंभीर के बीच हुई नोकझोंक 


टीम इंडिया के वर्तमान में हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच भी आईपीएल में बवाल हो चुका है. आईपीएल  में केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान कोहली गलत शॉट खेलकर आउट हुए तो गंभीर ने उनसे कुछ कहा, इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी तीखी बातचीत देखने को मिली. मैदान में मौजूद बाकी खिलाड़ियों ने जब तक दोनों को अलग किया तब तक बात काफी आगे बढ़ चुकी थी. 


आईपीएल का फाउंडर लीग से निकाला गया


आईपीएल को भारत ने जन्म देने वाले ललित मोदी को ही तीन सीजन के बाद इस लीग से बाहर निकाल फेंका गया. ललित मोदी ने आईपीएल के आर्थिक मामले में काफी झोल किया. जिसके चलते उनको लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ललित मोदी को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की संदेहास्पद नीलामी, सोनी के साथ ब्रॉडकास्ट डील में झोल समेत 5 बड़े मामलों में आरोपी माना गया था. जिसके बाद से वह इस लीग से अब कोसों दूर हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने भविष्य को लेकर अभी से उठाया बड़ा कदम, क्या 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे कप्तान? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

 

'पाकिस्तान क्रिकेट जंगल है और वो खुद के दुश्मन है', जेसन गिलेस्पी के सपोर्ट में मिकी आर्थर ने अब खोली पोल