India at Olympics 2024 Paris, Shooting: रिकॉर्ड 21 निशानेबाज खत्‍म करेंगे भारत का 12 साल का सूखा, 15 इवेंट में बरसेंगे मेडल!

India at Olympics 2024 Paris, Shooting: रिकॉर्ड 21 निशानेबाज खत्‍म करेंगे भारत का 12 साल का सूखा, 15 इवेंट में बरसेंगे मेडल!
पेरिस ओलिंपिक में तैयारी करते भारतीय निशानेबाज

Story Highlights:

भारत शूटिंग में पिछले दो ओलिंपिक से मेडल नहीं जीत पाया

रिकॉर्ड 21 निशानेबाज 15 इवेंट में लगाएंगे निशानेबाज

पिछले 12 साल से भारतीय निशानेबाजों ने ओलिंपिक में काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. पेरिस ओलिंपिक में युवा निशानेबाजों से इस सूखे को खत्‍म करने की उम्‍मीद की जा रही है. 21 भारतीय निशानेबाज अलग अलग इवेंट में चुनौती पेश करेंगे. भारत ने अभी तक निशानेबाजी में कुल चार ओलिंपिक मेडल जीते हैं, लेकिन पिछले दो ओलिंपिक में हाथ खाली रहा, जिससे रिकॉर्ड 21 सदस्यीय भारतीय दल पर उम्मीदों का अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है.

भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (एनआरएआई) टीम चुनने के लिए मौजूदा फॉर्म को तरजीह दी है और उसे उम्मीद है कि इस बार निशानेबाज यहां पदक जीतेंगे. इसी वजह से देश को कोटा दिलाने वाले निशानेबाज भी ट्रायल में उतारे थे, जिसमें कम अनुभवी संदीप सिंह ने 2022 के विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल को पछाड़ दिया, जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में भारत के लिए कोटा हासिल किया था.

15 इवेंट में हिस्‍सा लेंगे निशानेबाज


मनु भाकर, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मौदगिल और इलावेनिल वलारिवान को छोड़कर बाकी सभी निशानेबाज पहली बार ओलिंपिक में हिस्‍सा ले रहे हैं.  भारत 15 शूटिंग इवेंट में हिस्सा लेगा. 22 साल की मनु टोक्यो ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में पिस्टल में आई खराबी से उबर नहीं सकी थीं, लेकिन इस बार वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी. वो तीन इवेंट में हिस्सा लेंगी, जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्‍ड टीम शामिल हैं.

तैयारी अच्छी चल रही है. रेंज अच्छी है. पेरिस में खेल गांव से दूर रहने से थोड़ा परेशान थी. ये उम्मीद के अनुरूप नहीं है. मैं यहां प्रतियोगिता और जीत के लिए आई हूं. ओलिंपिक यहां सबसे बड़ा मंच है.

 

मैंस निशानेबाजों में से केवल तोमर ही पहले ओलिंपिक का हिस्सा रह चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

117 खिलाड़ी, 17 दिन और 16 खेल, Paris Olympics 2024 में पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करने उतरेगा भारत, जानिए भारतीय चुनौती की हर एक डिटेल

Paris Olympics: निकहत जरीन के मेडल की उम्‍मीद को एक लड़ाई के चलते कैसे लगा झटका? भारतीय स्‍टार को नहीं मिली वरीयता

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी किन खेलों में देंगे चुनौती? यहां देखें पूरी लिस्‍ट