Paris Olympics 2024 Opening Ceremony : पेरिस ओलिंपिक 2024 के आगाज में भारतीय एथलीट्स तिरंगे के रंगों से बनी शानदार ड्रेस में नजर आए. भारतीय दल का नेतृत्व पीवी सिंधु और शरत कमल ने किया. जिससे भारत के लिए ओलिंपिक गेम्स में ध्वजवाहकों की लिस्ट में सिंधु और कमल का नाम शुमार हो गया. सीन नदी में होने वाली परेड में भारत के कुल 78 एथलीट्स नजर आए.
पीवी सिंधु और शरत कमल रहे सबसे आगे
भारतीय दल की नौका जब सीन नदी पर नजर आई तो वहां पर मौजूद सभी भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए. जबकि तिरंगे के साथ पीवी सिधु और शरत कमल सबसे आगे नजर आए. ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला जब परेड किसी पैदल चाल के बजाए नाव पर हुई. इतना ही नहीं ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का अगाज भी पहली बार किसी स्टेडियम से बाहर हुआ. भारतीय दल की नाव ने ऑस्टरलिट्ज ब्रिज से अपना सफर शुर किया और छह किलोमीटर तक पानी में सफर करने के बाद जब उनकी नाव अंतिम पड़ाव ट्रोकाडेरो के सामने पहुंची तो ये सफर समाप्त हुआ. भारत के पुरुष एथलीट्स ने तिरंगे के रंग वाला शानदार कुर्ता पैजामा जबकि भारतीय महिला एथलीट्स ने भारत की संस्कृति का प्रतीक कही जाने वाली साड़ी पहन रखी थी.
इसके बाद अब भारतीय एथलीट्स मिलकर ओलिंपिक में पहली बार देश को दहाई का आंकड़ें में मेडल दिलाना चाहेंगे. दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता और ध्वजवाहक पीवी सिंधु के अलावा नीरज चोपड़ व मीरा बनाई चानू जैसे एथलीट्स ने भी देशवासियों को काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा बाकी एथलीट्स भी मेडल लाकर अपना और देश का नाम रोशन करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-